Gharkul Yojana List 2025: आज आज हम आपको इस लेख के माध्यम से “महाराष्ट्र रमाई आवास घरकुल योजना” की जानकारी देंगे। साथ ही आपको इसका आवेदन फॉर्म PDF और Maharashtra Gharkul Yojana List में अपना नाम कैसे देखें की जानकारी भी प्रदान करेंगे। अभी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा रमाई आवास घरकुल योजना शुरू की गयी। अब आप सोच रहे होंगे कि Gharkul Yojana का लाभ कैसे उठाये और क्या दस्तावेज चाहिए होंगे, तथा ऑनलाइन आवेदन या पंजीकरण कैसे करें, आवेदन की स्थिति की जांच कर कैसे सकते हैं? तो आइए जानते हैं रमाई आवास घरकुल योजना के बारे में विस्तार से।
Ramai Awas Gharkul Yojana 2025
इस योजना को महाराष्ट्र के नागरिकों को आवास प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। रमाई आवास घरकुल योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) व नव बौद्ध वर्ग के गरीब लोगों को राज्य सरकार द्वारा घर उपलब्ध कराये जा रहे है। इस योजना के तहत एससी/एसटी समुदाय के लोगों के लिए सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अब तक लगभग 1.5 लाख घर स्वीकृत किये गए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने इस रमाई आवास घरकुल योजना के जरिये गरीब लोगो को 51 लाख घर प्रदान करने के लक्ष्य बनाया है। Ramai Awas Gharkul yojana Beneficiary List, रमाई आवास घरकुल योजना आवेदन फॉर्म अर्ज PDF, और महाराष्ट्र घरकुल योजना लिस्ट में अपना नाम देखें की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को आगे पढ़ना जारी रखें।
महाराष्ट्र रमाई आवास योजना 2025 (Gharkul Yojana List)
Ramai Awas Gharkul Yojana List 2025 को महाराष्ट्र सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया है। राज्य के जिन गरीब लोगों ने आवास प्राप्त करने के लिए इस रमाई आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया था। अब वह लाभार्थी महाराष्ट्र रमाई आवास घरकुल योजना सूची में अपना नाम देख सकते है और राज्य सरकार द्वारा अपने रहने के लिए आवास प्राप्त कर सकते हैं।
रमाई आवास घरकुल योजना 2025 क्या है?
घरकुल योजना या रमई आवास आवास योजना महाराष्ट्र सरकार के द्वारा वहां की गरीब अनुसूचित जाति (SC) एवं नवबौद्ध नागरिकों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा वहां के अनुसूचित जाति एवं नवबौद्ध नागरिक जो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन लोगों को महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा घर उपलब्ध कराए जाएंगे। महाराष्ट्र राज्य सरकार की इस योजना का नाम घरकुल योजना रखा है। सरकार ने महाराष्ट्र घरकुल योजना के तहत कुल 51 लाख घर देने का लक्ष्य तय किया गया है। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अब तक 1.5 लाख घरों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
भारत एक विशाल देश है एवं यहां रहने वाली आबादी काफी ज्यादा है, क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में काफी भूमि उपलब्ध है। परंतु फिर भी भारत के अंदर कई परिवार ऐसे हैं जिनके पास ना तो अपनी भूमि है और ना ही अपना घर है। ऐसे परिवारों के लिए भारत सरकार एवं संबंधित राज्य सरकार हमेशा से ही कार्यरत रही है। ताकि उन लोगों को अपने देश के अंदर अपना घर मिल सके। जो परिवार गरीबी रेखा के नीचे (BPL) आते हैं उनके पास अपना जीवन-यापन करने लायक धन भी पूर्ण नहीं होता। इसी कारण लोग अपने लिए रहने के लिए रहने के लिए घर तक नहीं बना पाते।
नोट – इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया कि वह राज्य की गरीबी रेखा के नीचे आने वाले अनुसूचित जाति एवं नवबौद्ध परिवारों को Ramai Awas Gharkul Yojana 2025 के तहत अपना घर मुहैया करवाएगी।
Ramai Awas Gharkul Yojana का उद्देश्य क्या है?
महाराष्ट्र रमाई आवास घरकुल योजना का उद्देश्य राज्य के वे गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले निवासी जो अनुसूचित जाति (SC) एवं नव बौद्ध हैं एवं उनके पास रहने के लिए अपना घर नही है, राज्य सरकार उनको अपना घर प्रदान करेगी। ताकि वे लोग भी एक सुखी एवं मान सम्मान के साथ जीवन-यापन कर सकें। रमाई आवास घरकुल योजना 2025 अनुदान का लाभ उठाने के लिए आपको Gharkul Yojana List में अपना नाम दर्ज करना होगा। इसके लिए आपको रमाई आवास घरकुल योजना फॉर्म PDF भरना होगा।
रमाई आवास घरकुल योजना से किसको लाभ होगा?
महाराष्ट्र घरकुल योजना के तहत अनुसूचित जाति (SC) एवं नवबौद्ध परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं वे परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा उन परिवारों को घर दिए जाएंगे जो गरीबी रेखा से नीचे हैं और राज्य के अनुसूचित जाति या नवबौद्ध वर्ग से हैं तथा उनके पास अपना घर नही है। योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी व्यक्ति को लातूर शहर महानगर पालिका, लातूर यांच्या अधिकृत रमाई आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ जाकर आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म या Ramai Awas Gharkul Yojana Form PDF भर सकते हो।
Ramai Awas Gharkul Yojana के लिए आवश्यक शर्तें
- योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक को महाराष्ट्र का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदक को अनुसूचित जाति (SC) अथवा नवबौद्ध वर्ग का होना आवश्यक है, तथा वह गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाला होना आवश्यक है।
- रमाई आवास घरकुल योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज सूची:
-
- पासपोर्ट साइज फोटो – आवेदनकर्ता की नवीन रंगीन एवं स्वच्छ पासपोर्ट-साइज फोटो आवश्यक है।
- आधार कार्ड – लाभार्थी का नाम पता संबंधी जानकारी के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक है।
- पहचान पत्र – लाभार्थी की पहचान संबंधी जानकारी के लिए लाभार्थी का पहचान पत्र होना आवश्यक है।
- निवास प्रमाण पत्र – क्योंकि इस योजना के तहत लाभ केवल महाराष्ट्र के मूल निवासियों को ही दिया जाएगा। इसलिए निवास प्रमाण पत्र पत्र होना आवश्यक है।
- जाति प्रमाण पत्र – क्योंकि इस योजना के तहत लाभ पाने वाला परिवार अनुसूचित जाति (SC) अथवा नवबौद्ध वर्ग से संबंधित है। इसलिए जाति प्रमाण पत्र पत्र का होना आवश्यक है।
- मोबाइल नम्बर – वन टाइम पासवर्ड (OTP) एवं अन्य जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर होना आवश्यक है।
महाराष्ट्र रमाई आवास घरकुल योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
राज्य का वह निवासी जो इस योजना के तहत लाभ पाना चाहते हैं उनको योजना के लिए आवेदन करना पड़ेगा। ताकि राज्य सरकार द्वारा उन्हें अपना घर मिल सके। ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण करने की प्रक्रिया निम्न चरणों में होगी:
- सर्वप्रथम, आवेदक को सामाजिक न्याय विभाग ,महाराष्ट्र शासन की आधिकारिक वेबसाइट https://ramaiawaslatur.com/ पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट खुल जाने के पश्चात, आपके सामने वेब होम-पेज पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
- इन मौजूदा ऑप्शन में आपको एक ‘रमाई आवास घरकुल योजना’ का विकल्प दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक कर दे।
- अब आपके सामने योजना का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस आवेदन फॉर्म में आपको अपनी संपूर्ण जानकारी भरनी होगी एवं साथ ही सभी दस्तावेजों को भी अपलोड करने होंगे।
- ध्यान रखें कि जानकारी भरते समय जरूरी दस्तावेज अपने पास रखें ताकि नाम जन्म तिथि या अन्य कोई जानकारी गलत ना हो।
- संपूर्ण जानकारी भरने के पश्चात, फॉर्म की एक बार पूर्ण जांच करें एवं जानकारी सुनिश्चित करें। तत्पश्चात, फॉर्म के अंत में जमा करने के लिए ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दे।
उसके बाद, आपको एक Login ID & Password मिल जाएगा। जिसके बाद, आप पोर्टल पर वापिस जाकर लॉगिन कर सकते हो। इस प्रकार से आप Ramai Awas Gharkul Yojana के तहत आवेदन/पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हो।
रमाई आवास घरकुल योजना की लाभार्थी सूची कैसे देखें?
Ramai Awas Gharkul Yojana Beneficiary List – राज्य के जो भी आवेदक महाराष्ट्र घरकुल योजना की बेनेफिशरी लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं, वह लोग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।
- लाभार्थी को सूची में अपना नाम देखने हेतु सर्वप्रथम महाराष्ट्र घरकुल योजना की ऑफिसियल पोर्टल https://rdd.maharashtra.gov.in/ पर जाना होगा।
- वेब होमपेज पर आपको ‘नई सूची’ नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- जिसके पश्चात, आपके सामने एक नया वेब पेज खुलेगा। यहाँ आपको अपना आवेदन संख्या एवं नाम भरना होगा।
- जानकारी भरने के पश्चात, ‘Search’ बटन पर क्लिक कर दे।
- अब आपके सामने लाभार्थी सूची खुल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।
Procedure for Ramai Awas Gharkul Yojana Online Registration & Selection
महाराष्ट्र के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत अपना खुद का घर प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह घरकुल योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लाभार्थियों का चयन ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) द्वारा किया जाता है। ग्राम पंचायत द्वारा तैयार एक स्थायी प्रतीक्षा सूची, ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित की जाती है। इस योजना के तहत आवास केवल अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और नव बौद्ध वर्ग के लोगों को ही दिया जाएगा।