Punjab Shehri Awas Yojana 2025 Online Registration Form: आप लोगों को ये जानकर ख़ुशी होगी कि पंजाब सरकार ने पंजाब के गरीब लोगो के लिए “पंजाब शहरी आवास योजना” को शुरु किया है। यह योजना पंजाब के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग (Scheduled Castes, Scheduled Tribes & Backward Classes) के परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण मुफ्त आवास योजना है। पंजाब के मंत्रिपरिषद ने राज्य के एससी / बीसी परिवारों को मुफ्त घर मुहैया कराने के लिए पंजाब शहरी आवास योजना 2025 को मंजूरी दी है।
पंजाब शहरी आवास योजना (Punjab Urban Housing Scheme 2025) के तहत पंजाब शहरी क्षेत्रों के गरीब लोग घर प्राप्त कर सकेंगे। पंजाब एससी / बीसी फ्री हाउसिंग स्कीम आवास योजना (Free Housing Scheme for All) दो चरणों में पूरी की जाएगी। जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपए से कम है पंजाब की राज्य सरकार इस योजना के तहत सस्ती गृह ऋण भी उपलब्ध कराती है। पंजाब की कुल जन संख्या 2.77 करोड़ है जिनमें से 37.49 प्रतिशत शहरों में रहती है। वर्ष 2041 तक शहरी इलाकों में 50 प्रतिशत से अधिक जन संख्या हो जाएगी इस लिए शहरी गरीबों को कम दरों पर घर बनाना हो गया हैं।
Punjab Shehri Awas Yojana 2025 Objective
- इस योजना के अंतर्गत पहले पड़ाव में 03 लाख से कम वार्षिक आय वाले लोगो को मकान दिए जायेगे।
- Punjab Shehri Awasy Yojana के दूसरे पड़ाव में 05 लाख वार्षिक आय वाले लाभपात्री फ्री हाउसिंग सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
- पंजाब शहरी आवास योजना 2025 के अधीन योग्य लाभार्थी व्यक्ति मुफ़्त मकान सुविधाओं प्राप्त कर सकेंगे।
- इस योजना में कोई भी योग्य लाभार्थी इस समाज कल्याण स्कीम के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।
- किसी भी अयोग्य व्यक्ति का नाम इस सूची में नहीं आना चाहिए।
- ईडीसी, सीएलयू (EDC, CLU) के द्वारा निजी डिवैलपरों (Private Developers) से कम दामों पर घरों के निर्माण करवाये जायेंगे।
- इस योजना के अंतर्गत कम आय वाले ग्रुप जिनके परिवारों की वार्षिक आय 06 लाख रुपए से कम और मध्यम आय ग्रुप वाले परिवारों की वार्षिक आय 18 लाख रुपए वालों के लिए सस्ती दर पर दिए जायेंगे।
Benefits of Punjab Shehri Awas Yojana 2025
PMAY 2025- पंजाब शहरी आवास योजना से होने वाले लाभ निम्नलिखित हैं। जिनका विवरण नीचे किया गया हैं।
- मकानों के निर्माण के लिए सरकार EDC के साथ जुड़ी हुई है और CLU निजी डेवलपर्स को सब्सिडी प्रदान करने के लिए ताकि कम लागत या किफायती घर आसानी से बनाया जा सके।
- “पंजाब शहरी आवास योजना (Punjab Shehri Awas Yojana)” के तहत योग्य उम्मीदवार जिनकी अधिकतम वार्षिक आय रुपये 03 लाख रूपये से अधिक हैं ऐसे लोगों से स्टाम्प शुल्क, पंजीकरण, अन्य उपकर, सामाजिक इंफ्रास्ट्रक्चर फंड सेवाओं (Stamp Duty, Registration, Other Cess, Social Infrastructure Fund Services) के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- एलआईजी उम्मीदवार अधिकतम वार्षिक आय रुपये 6 लाख, एमआईजी उम्मीदवार अधिकतम वार्षिक आय रुपये 18 लाख उम्मीदवारों को बहुत ब्याज पर ऋण की सुविधा दी जाएगी।
- अनुसूचित एवं पिछड़ी जाति वर्ग से संबंधित योग्य परिवारों को मुफ्त आवास प्रदान करने के लिये‘ पंजाब शहरी आवास योजना-2025’ को स्वीकृति दे दी है।
Eligibility for Punjab Urban Housing Scheme
पंजाब सरकार ने इस योजना के लिए निम्न शर्तें निर्धारित की हैं। इनके योग्य व्यक्ति ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक व्यक्ति की आय 03 लाख या 05 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक व्यकित पंजाब का रहने वाला होना चाहिए।
- “पंजाब शहरी आवास योजना (Punjab Shehri Yojana 2025)” का लाभ लेने वाले व्यक्ति के घर में कोई भी सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए।
- आवेदक व्यक्ति की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए हो।
- इस योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
Procedure for Punjab Shehri Awas Yojana 2025 Online Registration
- दोस्तों, यदि आप पंजाब आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको PMAY ऑफिसियल वेबसाइट (https://pmaymis.gov.in/) पर जाना होगा।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना- हाउसिंग फॉर आल गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया (Prime Minister Housing Scheme for All, Govt of India) का होम पेज खुल जायेगा।
- यहाँ पर आपको स्थित साइट पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अगले पेज पर “पंजाब शहरी आवास योजना 2025 (Punjab Shehri Awas Yojana)” का फॉर्म दिखाई देगा। इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड (Download Application Form) करें।
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करें। फॉर्म भरते समय कोई भी जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए नहीं तो आपका फॉर्म गलत माना जायेगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन (Submit Button) पर करें।
- दोस्तों, आप इसका प्रिंट-आउट भी अपने पास संभाल कर रख सकते हो।
दोस्तों, आप लोगों को “पंजाब शहरी आवास योजना (Punjab Shehri Awas Yojana 2025)” के बारे में दी गयी जानकारी अवश्य पसंद आएगी। इस विषय के बारे में यदि आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो हमारे द्वारा आप के प्रश्नों का अवश्य जवाब दिया जायेगा।