ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट 2025: Check New Traffic Rules In Hindi, सड़क सुरक्षा के नए नियम

New Traffic Rules/ Challan List 2025: नए मोटर वाहन अधिनियम (MVA-2019) के अंतर्गत अब यातायात नियम तोड़ने पर लग सकता है लाखो का जुर्माना। ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट 2025 की पूरी जानकारी नीचे देखें। जैसे कि आपको विदित है कि देश में आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है, जिससे न जाने कितनी ज़िंदगी खत्म हो जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार कड़े से कड़े ‘सड़क सुरक्षा नियम’ बनाती है। भारत में यातायात के नियमों को सभी नागरिक सख्ती से अपनाएं, इसके लिए हर समय कोई न कोई प्रस्ताव मोटर वाहन अधिनियम में सुधार के लिए दिए जाते हैं। हाल ही में संसद द्वारा इसमें संशोधन कर मोटर वाहन अधिनियम, 2019 को मंजूरी दे दी गई है, और अब इसे पूरे भारत में आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है। इस Motor Vehicles Act में कुछ नये फाइन्स (जुर्माना सूची) एवं यातायात के नियम निर्धारित किये गये हैं।

ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट 2025 – New Traffic Rules In Hindi

सड़क पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नए ट्रैफिक नियमों को सरकार द्वारा 1 सितम्बर 2019 को पूरे देश में लागू कर दिया गया है। अब लोगों को वाहन चलते समय नए ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा, अन्यथा कई गुना तक जुर्माना भरना पढ़ सकता है। आपको बता दे कि भारत में यातायात नियम न्यू मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के अनुसार हैं। इस New Motor Vehicle Act (MVA) के तहत मानक से कमतर इंजन की गाड़ी बनाने वाली कंपनियों पर 500 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

जैसे सामान्य (धारा-177 ) और (नयी धारा-177) के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पहले 100 रुपये का जुर्माना देना पड़ता था, लेकिन अब इसे बढ़ा कर 500 रुपये तक कर दिया गया है। इसी तरह नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस (DL) भी निलंबित हो सकता है।

Key Features of New Motor Vehicle Act, 2029

ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट (New Traffic Rules) की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं:

  • यातायात के नियम के प्रति जागरूकता => इस अधिनियम का एक मात्र उद्देश्य यह है कि भारत के नागरिकों को यातायात के नियम अपनाने के प्रति जागरूक करना, ताकि आये-दिन होने वाली सड़क दुर्घटना से मृत्यु दर में कमी आए।
  • जुर्माना (Fine) => लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन न करें, इसके लिए उन पर लगने वाले जुर्माना में लगभग 10 गुना तक वृद्धि कर दी गई है। यानि यदि वे यातायात के नियम का पालन नहीं करते हैं, तो अब से उन्हें 10 गुना अधिक जुर्माना देना पड़ेगा।
  • सुरक्षा उपकरण => लोगों के लिए सड़क पर यात्रा करने से पहले सुरक्षा उपकरण का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है। ताकि किसी कारणवश यदि उनके साथ सड़क दुर्घटना हो जाती है तो वे गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सकें।

दस्तावेजों की वैधता की सीमा (Validity of Documents)

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने लाइसेंस प्राप्त दस्तावेजों जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन एवं इससे संबंधित जो भी दस्तावेज हैं उसकी वैधता की सीमा संबंधित दस्तावेजों की वैधता का विस्तार करना संभव नहीं हो पा रहा था।

सड़क सुरक्षा नियम 2025 (Road Safety Rules)

  1. नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस (DL) नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा।
  2. सड़क सुरक्षा के नए अधिनियम के तहत अगर कोई नाबालिक को गाड़ी चलाते हुआ पकड़ा गया तो उसे 25 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना होगा और उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा और नाबालिक का ड्राइविंग लाइसेंस 25 की उम्र तक नहीं बन पायेगा।
  3. New Traffic Rules के अंतर्गत अब जो लोग ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने वाले, ट्रैफिक जम्प करने वाले, गलत दिशा में ड्राइव करने वाले, खतरनाक ड्राइविंग करने वाले और बेवजह ट्रैफिक जाम करने वालों को भारी जुर्माना देना होगा।
  4. लोगों के लिए सड़क पर यात्रा करने से पहले सुरक्षा उपकरण का उपयोग करना अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि किसी कारणवश यदि उनके साथ सड़क दुर्घटना हो जाती है तो वे गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सकें।

मोटर वाहन अधिनियम, 2019 के तहत यातायात नियम एवं चालान जुर्माना सूची

भारत में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर पुराने एवं नए यातायात के नियम एवं चालान फाइन की सूची इस प्रकार हैं:

यातायात नियमों का उल्लंघन पुराना चालान/ जुर्माना नया चालान/ फाइन
सामान्य 100 रुपये 500 रुपये
सड़क विनियमन उल्लंघन के नियम 100 रुपये 500 रुपये
यातायात अधिकारीयों के आदेशों की अवहेलना करना 500 रुपये 2,000 रुपये
बिना लाइसेंस के वाहनों का अनाधिकृत उपयोग करना 1,000 रुपये 5,000 रुपये
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना 500 रुपये 5,000 रुपये
योग्य नहीं होने के बावजूद ड्राइविंग करना 500 रुपये 10,000 रुपये
सामान्य से अधिक वाहन पर कुछ नहीं 5,000 रुपये
अधिक गति होने पर 400 रुपये 1,000 रुपये
खतरनाक ड्राइविंग होने पर 1,000 रुपये 5,000 रुपये तक
शराब पी कर गाड़ी चलाने पर 2,000 रुपये 10,000 रुपये
तेजी / रेसिंग करने पर 500 रुपये 5,000 रुपये
बिना परमिट के वाहन चलाने पर 5,000 रुपये तक 10,000 रुपये तक
एग्रेगेटर (लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन) कुछ नहीं 25,000 से 1 लाख रुपये तक
ओवरलोडिंग होने पर 2,000 रुपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 1,000 रुपये 20,000 रुपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 2,000 रुपये
यात्रियों की ओवरलोडिंग होने पर कुछ नहीं 1,000 रुपये प्रति अतिरिक्त यात्री
सीट बेल्ट न लगाने पर 100 रुपये 1,000 रुपये
2 पहिला वाहनों पर ओवरलोडिंग होने पर 100 रुपये 2,000 रुपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यता
हेल्मेट्स नहीं लगाने पर 100 रुपये 1,000 रुपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यता
इमरजेंसी वाहनों के लिए रास्ता उपलब्ध नहीं कराने पर कुछ नहीं 1,000 रुपये
बीमा के बिना ड्राइविंग करने पर 1,000 रुपये 2,000 रुपये
किशोरों द्वारा किया गया अपराध पर कुछ नहीं 1. अभिभावक या मालिक को दोषी माना जाएगा।
2. 3 साल की कैद के साथ 25,000 रुपये
3. किशोरी पर JJ अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।
4. वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।
दस्तावेजों को लगाने के लिए यातायात अधिकारीयों का पॉवर कुछ नहीं ड्राइविंग लाइसेंस का निलंबन
यातायात अधिकारीयों को लागू करने से होने वाले अपराध कुछ नहीं संबंधित सेक्शन के तहत 2 बार जुर्माना

New Traffic Challan Fine Rate List PDF: इस सूची के अनुसार यातायात के नए नियम एवं चालान फाइन्स पूरे देश में लागू किये जा चुके है। अधिक जानकारी के लिए आप संबंधित मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट https://morth.nic.in/ पर जा सकते हैं।

FAQs

Q.1 नया मोटर वाहन अधिनियम 2019 क्या है?
Ans. इस नए अधिनियम के तहत यातायात नियमों को ओर अधिक कड़ा किया गया है। जिससे सड़क दुर्घटना कम से कम हो। New Traffic Challan Fine Rate List आप ऊपर देख सकते हैं।

Q.2 मोटर वाहन बिल में संशोधन क्यों आवश्यक है?
Ans. सड़क दुर्घटना को कम करना क्योकि 30 साल पुराने कानून को बदलना एवं वाहन चालकों को जिम्मेदार बनाना बहुत आवश्यक है।

Q.3 नया एमवी अधिनियम (MV Act 2019) क्या है?
Ans. सन 2019 का मोटर वाहन अधिनियम सन 1988 के लिए एक संशोधन है, जिसमें जुर्माना काफी अधिक बढ़ा दिया गया है।

Q.4 एमवी अधिनियम की धारा 177 क्या है?
Ans. नए मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार सामान्य अपराधों के लिए जुर्माना 100 रुपये था, जिसे अब बढाकर 500 कर दिया गया है और 300 से बढ़कर 1,000 रुपये दिया है।

Q.5 MV Act, 196 / एमवी अधिनियम, 196 क्या है?
Ans. यह बिना लाइसेंस के वाहन चालकों से संबंधित है। धारा 196 के प्रावधानों के तहत कोई मोटर नियम उलंघन करता दिखेगा तो उसे 3 महीने तक की कारावास की सजा या 1,000 रुपये तक का जुर्माना या फिर दोनों के दंड दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top