MVPY 2025 Registration: Vridhjan Pension Yojana List, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार आवेदन फॉर्म

MVPY 2025 Registration: बिहार सरकार समय-समय में कई तरह की समाजकल्याणकारी योजनाएं शुरू करती रहती है। बिहार के मुख्यमंत्री नितेश कुमार एक दूरदर्शी नेता है, उन्हें मालूम है की सरकार जनता की होती है। इसलिए वह अपने नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाओं को लागू करते रहे है। इस सूची में एक ओर नया नाम जुड़ गया है, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार। यह योजना समाज कल्याण विभाग (SSPMIS) के अंतर्गत आती है। जो राज्य में सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं जैसे कि विधवा, विकलांग, बुढ़ापा पेंशन प्रदान करती है।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार के अंतर्गत 60 वर्ष के उपर के सभी वृद्धों को राज्य सरकार की तरफ से हर महीने पेंशन प्रदान की जाती है। यह पेंशन उन्हें उनके मरने तक दी जाती है। जिससे वे अपने अंतिम जीवनकाल में किसी ओर पर आर्थिक रूप से निर्भर न रहें। इस पेंशन से वृद्ध लोग खुद अपना जीवनयापन अच्छे से कर सकेंगें। इस लेख में हम आपको मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (CM Old Age Pension Scheme – SSPMIS Payment Status) से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान कर रहे है। जैसे कि इस योजना के लिए पात्रता, आवेदन/पंजीकरण फॉर्म, पेंशन राशि आदि। कृपया इसके लिए पूरा आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार 2025 List

जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि बिहार सरकार ने राज्य के सभी 60 वर्ष के ऊपर के वृद्ध लोगों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना शुरू की है। इस योजना की घोषणा बिहार के मुख्यमंत्री नितेश कुमार जी ने फरवरी 2019-20 को की थी। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार 1अप्रैल 2019 से पूरे राज्य में क्रियांवित होगी। Bihar Old Age Pension Scheme के तहत पत्र वृद्ध व्यक्ति को हर महीने 400 रूपये की मासिक पेंशन मिलेगी।

Latest Update – हाल ही में बिहार सरकार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म आमंत्रित कर रही है। अगर आप भी इस पेंशन योजना के तहत पंजीकरण करके लाभ लेना चाहते है तो आज ही ऑनलाइन आवेदन करें। MVPY- Mukhyamantri Virdhjan Pension Yojana के तहत आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Apply Online for MVPY: http://www.sspmis.bihar.gov.in/

Important Points of Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana

  • उद्देश्य (Objective): – मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना वृद्धों को सशक्त बनाने के लिए है। ताकि अपने जीवन के आखिरी पड़ाव में वे बिना किसी आर्थिक परेशानी से जीवनयापन कर सकें।
  • पेंशन राशि (Pension Amount): – योजना के तहत लाभार्थियों को 400 रुपये हर महीने Universal Pesnion प्रदान की जाएगी।
  • पेंशन लाभ (Pension Benfits): – वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को उनके मरने तक पेंशन मिलती रहेगी।
  • लाभार्थी (Beneficiary): – यह योजना मुख्य रूप से वृद्धजन जो 60 साल के उपर है उनके लिए बनायीं गयी है।
  • लांच तिथि (Launch Date): – राज्य सरकार ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा है कि 1 अप्रैल 2019 से लाभार्थियों को पेंशन मिलने शुरू हो जाएगी।

Eligibility Criteria for Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए उमीदवार को निम्नलिखित पात्रता मापदंड का पालन करना अनिवार्य है।

  1. वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ सिर्फ बिहार के मूल रूप से रहवासी वृद्धों को ही मिलेगा।
  2. बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना मुख्य रूप से 60 वर्ष और उससे उपर उम्र के वृद्धों के लिए है।
  3. इस योजना का लाभ कोई भी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को नहीं मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 60 साल के पहले सरकारी नौकरी में था, तो उसे इस योजना के लिए अयोग्य माना जायेगा।
  4. राज्य में पहले से चलने वाली युनिवर्सल वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सिर्फ बीपीएल और एपीएल कार्ड होल्डर को ही इस योजना का लाभ मिलता था। लेकिन अब सरकार ने सभी वर्गों को इस वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ देने का ऐलान किया है। किसी भी धर्म, कैटेगरी, जाति के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है।

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana 2025 Application Form

खुशखबरी!!! बिहार वृद्धजन पेंशन योजना में पंजीकृत होने के लिए लाभार्थी अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार SSPMIS विभाग ने अब MVPY – Mukhyamantri Vridhajan Pension Yojana हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप भी ऊपर दी गयी पात्रता शर्तो को पूरा करते हो तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। अधिक जानकारी व आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे
  • MVPY- Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana के लिए आधार सत्यापित करें: Click Here
  • ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति Bihar (www https sspmis bihar gov in): यहाँ क्लिक करें
  • बिहार वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Download: Mukhyamantri Vridhajan Pension Yojana Form PDF

Bihar Vridhjan Pension Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज

  1. बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, मूल निवासी पत्र आदि जमा करना होगा।
  2. वृद्धजन पेंशन योजना के तहत मिलने वाली पेंशन राशि धारक के बैंक अकाउंट में सीधे DBT के माध्यम से ट्रांसफर होगी। तो इसके लिए धारक के पास अपना बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
  3. इसके साथ ही लाभार्थी का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना भी आवश्यक है।
  4. SSPMIS Payment Status 2025 / बिहार वृद्धजन पेंशन लाभार्थी स्थिति हेतु यहाँ क्लिक करें

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana (MVPY Helpline)

  • Office Address: Apna Ghar, 12, Bailey Rd, behind Lalit Bhawan, Rajbansi Nagar, Patna, Bihar 800023
  • Telephone Number: (+91) 612-25465210/12
  • Toll-Free Helpline Number: 1800-345-6262
  • Emial ID: sspmishelp@gmail.com
  • MVPY Official Website: http://www.sspmis.bihar.gov.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top