Jawahar Navodaya Vidyalaya Online Form 2025-26 for New Admission: आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से “नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा छह पंजीकरण” की जानकारी देंगे। यदि आप भी अपने बच्चो का एडमिशन नवोदय में करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं है। आप आसानी से घर बैठे ही आवेदन कर सकते है। नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 सत्र 2025-26 प्रवेश हेतु आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी की है। अगर आप इस जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन के इच्छुक हैं, तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले जवाहर नवोदय विद्यालय एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही नवोदय एडमिशन लास्ट डेट और एग्जाम रिजल्ट की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।
JNVST Admission Online Form – Last Date to Apply
नवोदय विद्यालय समिति (JNVST) द्वारा वर्ष 2025 में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ कर दिए गए हैं। नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र अपना ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना है। नवोदय विद्यालय का प्रवेश परीक्षा फॉर्म पूर्णतः निःशुल्क है। लेकिन यदि आप किसी कंप्यूटर सेंटर से फॉर्म भरवाते हैं, तो आपको फॉर्म भरवाने का सर्विस चार्ज देना पढ़ सकता है। जवाहर नवोदय विद्यालय ऑनलाइन फॉर्म 2025-26 pdf download, JNVST Result 2025, एडमिट कार्ड और आवेदन की अंतिम तिथि देखें।
State-wise List of Jawahar Navodaya Vidyalaya (JNVST Schools)
नवोदय विद्यालय योजना के अनुसार इस विद्यालय की स्थापना प्रत्येक जिले में चरणबद्ध तरीके से की जानी है। वर्तमान में 28 राज्यों और 07 केंद्र शासित प्रदेशों में से 661 विद्यालय को मंजूरी दी गई है, जो 636 कार्य कर रहे हैं। अधिक जानकारी के नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएये।
Latest Update – शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जेएनवी में कक्षा IX में प्रवेश के लिए पार्श्व प्रवेश चयन परीक्षा 24/02/2025 को आयोजित की जाएगी।
नवोदय विद्यालय 9 वीं कक्षा प्रवेश परीक्षा JNVST Admit Card Download
Jawahar Navodaya Vidyalaya 2025-26 Form PDF
आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश पत्र 2025 हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन करने के लिए छात्रों के पास valid mobile number होना चाहिए। मोबाइल नंबर पर छात्रों का रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा। JNV Admission Online Form अक्टूबर 2025 से शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी नीचे टेबल के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें देख सकते हैं:
Important Dates of JNVST Application Form 2025-26: | |
कार्यक्रम (Events) | तारीखें (Dates) |
आवेदन पत्र शुरू होने की तारीख | NA |
आवेदन करने की आखिरी तारीख | NA |
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख (1st Phase) | जल्द ही घोषित की जाएगी |
Educational Qualification for Navodaya Vidyalaya Online Admission 2025
जवाहर नवोदय विद्यालय ऑनलाइन फॉर्म JNVST Class 6 हेतु शैक्षिक योग्यता निम्नलिखित है।
- छात्रों को पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- साथ ही कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 के लिए कुछ जरुरी बातें
- नवोदय समिति द्वारा जारी किया गया प्रवेश फॉर्म (Jawahar Navodaya Vidyalaya Online Form), जिसका प्रिंट लेकर आपको अपने स्कूल के हेडमास्टर से प्रमाणित कराना है।
- प्रमाणित करने के बाद, उसको स्कैन करके अपने कंप्यूटर में Save रख लें।
- आपका मोबाइल जो फॉर्म भरते समय आपके पास हो, ताकि आप उस नंबर पर आवेदन क्रमांक एवं पासवर्ड प्राप्त कर सकें।
- स्कैन किये हुए फॉर्म से छात्र एवं पिता के हस्ताक्षर एवं फोटो को अलग से एक फोल्डर में रख लें।
- जवाहर नवोदय विद्यालय ऑनलाइन फॉर्म PDF Download लिंक नीचे दिए गया है।
Jawahar Navodaya Vidyalaya Online Form 2025 कक्षा छह पंजीकरण
JNVST Admission Exam 2025-26 Class 6 Registration – ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseitms.nic.in/ में जाना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Official Website: https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1
- इसके बाद, आप होम पेज पर पहुँच जाओगे। जहां आपको “Candidate click here for Registration – Phase I” में क्लिक करना होगा। जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है:
- या फिर इस लिंक पर क्लिक करें: Navodaya Vidyalaya Selection Test – 2025 for Admission to Class – VI
- इसके बाद, आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। जहां आपको बेसिक जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट करना है।
- सबमिट करने के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Registration Number & Password भेज दिया जायेगा।
- जिसका उपयोग आपको लॉगिन करने के लिए करना होगा। इसलिए उसे संभालकर रखें मैसेज को डिलीट न करें।
- अब प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड की सहायता से Login करें और मेन फॉर्म को भरें।
- लॉगिन करते ही आप नेक्स्ट पेज पर पहुँच जायेंगे। यहां आपको Phase 2 या Main Form को भरने के लिए “Registration Form – Phase 2” पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद, आपके सामने एक और फॉर्म खुलेगा। इस Phase 2 के फॉर्म में आवश्यक जानकारी ध्यान से भरकर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट करें। इस तरह से आप नवोदय कक्षा 6 का फॉर्म आसानी से भर पाएंगे।
- इसके साथ ही आप जवाहर नवोदय विद्यालय ऑनलाइन फॉर्म 2025 Class 9 के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admit Card 2025-26
जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जाते हैं। जैसे कि आप जानते होंगे कि छात्रों को एडमिशन लेने के लिए लिखित परीक्षा से गुजरना होता है और ये लिखित परीक्षा भारत के प्रमुख शहरों में आयोजित की जाती है। JNVST लिखित परीक्षा देने के लिए छात्रों लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाते है। आपको बता दें कि पहले फेज के लिए आवेदन पत्र दिसंबर में और दूसरे फेज के लिए एडमिट कार्ड मार्च में जारी कर दिए जाते हैं।
JNVST Admit Card केवल ऑनलाइन ही जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है और छात्र बिना Admit Card के लिखित परीक्षा नहीं दे सकते हैं। उम्मीदवार छात्र को नवोदय परीक्षा देना के लिए एडमिट कार्ड की आवश्यकता होगी। इसके लिए छात्र को Jawahar Navodaya Vidyalaya Registration Number & Password के माध्यम से निकलना होगा। जिसके बाद, छात्र आसानी से अपना JNVST 2025 Admit Card Download कर सकते हैं।
Uttarakhand Navodaya Vidyalaya Admit Card 2025 – उत्तराखंड जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए जिन छात्रों ने आवेदन फॉर्म भरा है, उनका एडमिशन राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय समिति द्वारा छात्र के स्कूल पते पर भेज दिया जायेगा। जिसमें परीक्षा की तिथि, परीक्षा समय, परीक्षा केंद्र, रोल नम्बर की जानकारी मिलेगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय ऑनलाइन फॉर्म PDF Download
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form PDF Download का लिंक नीचे दिए गया है। जैसे कि आपको विदित होगा कि हमारे देश में अनेक प्रकार की भाषा होने के कारण जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) ने राज्य स्तर पर बोली जाने वाली या पढ़ी जाने वाली के आधार पर ऑनलाइन एप्लिकेशन एडमिशन फॉर्म प्रदान करती है। जिससे हर भाषा के छात्रों को फॉर्म भरने में आसानी हो। Navodaya Vidyalaya Admission Form निम्न प्रकार की भाषाओँ में उपलब्ध है।
Assamese | Bengali | Bodo |
English | Garo | Gujarati |
Hindi | Kannada | Khasi |
Malayalam | Manipuri/ Bangla | Manipuri/ Meitei/ Mayek |
Marathi | Mizo | Nepali |
Odia | Punjabi | Telugu |
Tamil | Urdu |
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Helpline Number
जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन (JNVST 2025) से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए, नवोदय विद्यालय समिति ने टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर (0120) 240-5969 जारी किया है। या आप JNV Contact Details की पूरी सूची इस लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
- Help Desk Number for JNVST 2025 (6th), LE Admission(9th) and LE Admission(11th)- 0120-2975754
- SHAALA DARPAN- Email- ithelpdesk.nvs@gmail.com (For Website,PIS and SIS Only.)
Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6 प्रवेश परीक्षा की जानकारी
Other Information for JNVST Class 6 Exam – नवोदय कक्षा 6 में पंजीकरण के लिए अन्य जानकारी हेतु हमने नीचे कुछ लिंक दिए है। इनके माध्यम से आप “नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 कक्षा छह पंजीकरण” के बारे पूरी जानकारी ले सकते हैं।
Check: Navodaya Vidyalaya Admission Exam (JNVST) Notifications
Download: Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2025 JNVST Certificate