Bhu Naksha Rajasthan – भू नक्शा राजस्थान (मैप) भूलेख, खेत/ जमीन नक्शा डाउनलोड

राजस्थान के निवासियों के लिए अच्छी खबर है!!! अब राज्य के सभी निवासी जिनके पास अपनी जमीन/ भूमि है वो ऑनलाइन अपने Bhu Naksha Rajasthan Map – Bhulekh की जाँच कर सकते है। अब लोगों को अपने जमीन के रिकार्ड्स जानने के लिए तहसील के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है। सभी लोग घर बैठे ऑनलाइन अपने भूलेख, खसरा-खतौनी या जमाबंदी नकल की जाँच कर सकते है। राज्य सरकार द्वारा ‘राजस्थान अपना खाता सेवा’ के रूप में एक नई पहल की शुरुआत की गई है। इस नई पहल के तहत लोग आसानी से अपनी जमीन का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते हैं। राजस्थान सरकार द्वारा लोगों के लिए यह सेवा ऑनलाइन प्रदान की गई है। इसके लिए राज्य सरकार ने राजस्थान अपना खाता पोर्टल भी लांच किया है।

Bhu Naksha Rajasthan – Bhulekh Jamabandi

भूमि और राजस्व विभाग, राजस्थान सरकार ने अपना खाता सेवा पोर्टल apnakhata.raj.nic.in को आधिकारिक रूप से लांच कर दिया है। अब सभी लोग इस पोर्टल के माध्यम से अपने भूलेख और जमाबंदी नक़ल को ऑनलाइन देख सकते है। इसके साथ ही वो खसरा-खतौनी और भू-नक्शा का ऑनलाइन प्रिंट-आउट भी निकल सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको ई धरती राजस्थान पोर्टल (e Dharti Rajasthan Portal – Bhulekh Rajasthan Bhu Naksha) के बारे में सभी जरूरी जानकारी साझा कर रहे है। जैसे की आप कैसे ऑनलाइन अपने भूलेख की जाँच कर सकते है आदि। इसके लिए पूरा लेख अंत तक पढ़ें।

राजस्थान अपना खाता सेवा पोर्टल 2025 (e-Darthi)

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया कि राजस्थान सरकार ने भूलेख और जमाबंदी नकल के लिए Rajasthan Apna Khata Sewa Portal लांच किया है। इस पोर्टल http://apnakhata.raj.nic.in के माध्यम से राज्य के सभी निवासी अपने जमीन से सम्बंधित जानकारी की ऑनलाइन जाँच कर सकते है। अब राजस्थान का कोई भी नागरिक को अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। क्योकि अब वह सभी जानकारी को e Dharti Rajasthan Portal (Rajasthan Old Land Records) में ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। आपको बस ऊपर दिए गए लिंक में क्लिक करके राजस्थान अपना खाता पोर्टल में जाना होगा। उसके बाद, आपको ‘Apna Khata’ विकल्प का चयन करना होगा। अपना खाता नकल जमाबंदी देखने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गयी है।

Bhu Naksha Rajasthan Portal की विशेषताएं एवं लाभ

  • पहल की शुरुआत => Rajasthan Apna Khata Portal की शुरुआत भूमि राजस्व अधिनियम, राजस्थान के तहत की गई है। जिसके चलते राजस्थान के सभी नागरिक अपने जमीन से जुड़े सभी रिकॉर्ड (Bhulekh Rajasthan – Jamabandi Nakal) की जानकारी की डुप्लीकेट कॉपी या नकल डाउनलोड कर सकते हैं।
  • समय की बचत => इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को पटवारी के पास जाने के लिए समय नहीं निकालना पड़ेगा। वे सभी लोग किसी भी समय घर बैठे भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके साथ ही इस प्रक्रिया को सरल भी बनाया गया है, जिससे लोगों को इसमें कोई परेशानी न हो।
  • भ्रष्टाचार में कमी => राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई Bhu Naksha Rajasthan Portal से भ्रष्टाचार में कमी आयेगी। क्योंकि अब किसी भी व्यक्ति को अपने जमीन के बारे में जानकारी एकत्रित करने के लिए किसी और में निर्भर नहीं होगा पड़ेगा।
  • डिजिटल इंडिया => इस पहल के चलते भूमि की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। जोकि डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ाया गया एक और कदम है। इसके साथ ही इससे पारंपरिक साधनों की तुलना में सूचनाओं को जल्दी और कुशलता से देखने की प्रक्रिया और सरल हो गई है।

भू नक्शा राजस्थान (मैप) भूलेख खसरा-खतौनी और जमाबंदी नकल

Bhu Naksha Rajasthan Bhulekh Khasra Khatauni & Jamabandhi Nakal (Map) – अगर आप भी राजस्थान अपना खाता पोर्टल के माध्यम से खसरा-खतौनी नक्शा या जमाबंदी नकल की ऑनलाइन जाँच, जमीन भू नक्शा डाउनलोड करना चाहते हो, तो सबसे पहल आपको अपना खाता पोर्टल, राजस्थान राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। इस पोर्टल के माध्यम से आप अपनी जमीन की सभी जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो। राजस्थान राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट अपना खाता पोर्टल में जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करें।

  • इसके बाद, आपके सामने एक नया वेब पेज खुलेगा। जिसमें राजस्थान राज्य का नक्शा प्रदर्शित होगा। इस नक्शे में आप राजस्थान के सभी जिले की पूरी सूची को देख सकते हो। जैसे नीचे इमेज में दर्शाया गया है:
  • अब आपको अपने ‘जिले के नाम’ का चयन करके उसमें क्लिक करना होगा। जिले के नाम पर क्लिक करने के बाद, आपको ड्राप बॉक्स मेनू से आपकी सम्बंधित तहसील या भू-अभिलेख का चयन करना होगा।
  • जिले एवं तहसील का चयन करने के बाद, आप एक नए वेब पेज पर पहुँच जाओगे। इस Bhoomi RTC Rajasthan पेज से आपको अपना जमाबंदी साल का चयन करना होगा।
  • अंत में आपको आपने ‘गांव’ के नाम का भी चयन करना होगा। जब आप अपने गांव के नाम का चयन करते है तो इसमें आपको कुछ सामान्य जानकारी प्राप्त होगी। जैसे ही आपको अपने गांव की लोकेशन मिलेगी आप उस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद, आपके अपने सम्बंधित खाता या खसरा का चयन करने का विकल्प मिलेगा।
  • अब आपको ‘नकल प्राप्त करें’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद, आपके सामने एक वेब पेज खुलेगा। यहाँ पर जमाबंदी की एक कॉपी प्रदान की जाएगी। इसमें आपको अपनी जमीन के रिकॉर्ड से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Bhulekh Rajasthan Portal Helpline Number

राजस्थान अपना खाता हेल्पलाइन हेल्पलाइन नंबर के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट bhoomi rtc rajasthan (E-Dharti 1.0) में जा सकते हो। आप सीधे इस लिंक http://apnakhata.raj.nic.in/pnr.aspx के माध्यम से अपने RSN Number दर्ज़ करके अपनी जमाबंदी नकल की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हो। इसके अलावा, सभी नागरिक सीधे नोटिफाइड तहसील की पूरी सूची देखने के लिए इस लिंक http://apnakhata.raj.nic.in/content/docs/notified_tehsil.pdf पर क्लिक कर सकते हैं।

  • अगर आपको Apna Khata Bhulekh Nakal प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयां हो रही हो, तो नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके राजस्व अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हो।
  • अगर आपको Rajasthan Apna Khata Portal में फीडबैक जमा करना है तो नीचे दिए लिंक में सीधे क्लिक करें।

Submit Your Feedback/ Complaint

भू नक्शा राजस्थान (Map) डाउनलोड करें

Bhu Naksha Rajasthan 2025 के द्वारा अब राज्य के सभी नागरिक अपनी जमीन अथवा खेत का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं। इस सुविधा से राज्य के करोड़ों लोगों को फायदा मिला है। राज्य सरकार के द्वारा Bhu Naksha raj के अंतर्गत राज्य की जमीन की सारी जानकारी से किसानों व आम लोगों के लिए नई योजनाएं बनाने में सहायक है। इससे सबसे ज्यादा फायदा किसान भाइयों का हुआ है। अब लोग अपनी जमीन के बंटवारे करते वक्त bhu naksha rajasthan की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही आप अपनी जमीन या खेत के नक्शे को कंप्यूटर या मोबाइल से ऑनलाइन भी निकाल सकते हैं। इसके लिए राजस्थान सरकार ने भू नक्शा ऐप भी बनाई है।

इस भू नक्शा राजस्थान पोर्टल या मोबाइल एप्प के माध्यम से आप Old Bhu Naksha Rajasthan, Bhu Naksha Rajasthan Bharatpur, Bhu Naksha Rajasthan Tonk, Khasra Map Rajasthan, Bhu Naksha Rajasthan Sawai Madhopur, Tehsil Map of Rajasthan आसानी से डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हो।

Bhulekh Rajasthan 2025 Naksha Kaise Dekhe?

राज्य के जो नागरिक सरकारी व गैर-सरकारी कामों के लिए अपने प्लॉट, जमीन या खेत के नक्शे निकालना चाहते हैं bhunaksha rajasthan की ऑफिशियल वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ में जाना होगा।

  1. मुख्य पृष्ठ पर ही आपको अपना जिला, तहसील, और गांव आदि का चयन करना होगा, जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है:
  2. इसके पश्चात, आपको सबसे ऊपर खसरा नंबर/प्लॉट नंबर भर के ‘Search’ का विकल्प पर क्लिक करें। यह Bhu Naksha Rajasthan Map Online नंबर आपको आपकी जमीन के दस्तावेज में मिल जाएगा।
  3. खसरा नंबर सर्च करने पर आपको बाई तरफ प्लॉट की जानकारी दिखाई देगी। इस जानकारी में आपको जमीन के असली मालिक का नाम वह जमीन का अन्य विवरण दिखाई देगा।
  4. अब आपको नीचे दो विकल्प मिलेंगे – Nakal और Same Owner Nakal, इसमें आप नकल पर क्लिक करें।
  5. इसमें बाई तरफ आपको Show Report PDF का एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें आप Single Plot/ All plots of same owner वाले दो विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें आपको जो भी रिपोर्ट देखनी है उस पर क्लिक कर दें।
  6. अब आपके सामने आपकी जमीन का भू नक्शा/प्लॉट का मैप/जमीन का मैप खुल जाएगा। जिसमें आप अपनी जमीन से जुड़ी हुई अन्य जानकारी भी जांच सकते हैं। इस तरह से आप bhu naksha rajasthan आसानी से डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

Bhu Naksha Rajasthan 2025 (District-Wise) List

भू नक्शा राजस्थान (भूअभिलेख) सॉफ्टवेयर के द्वारा अब Rajasthan Bhunaksha (Map) राज्य के सभी जिलों के ऑनलाइन उपलब्ध हैं। राज्य के कुछ स्थानों (District) में अभी भू-नक्शा का कार्य पूरा नहीं हो पाया है, तो उन जगहों की भूअभिलेख नक्शा पोर्टल पर अपडेट नहीं हुए है। आशा है कि कुछ समय पश्चात आम नागरिकों के लिए जमीन भू नक्शा डाउनलोड सूची ऑनलाइन उपलब्ध होगी। भू नक्शा राजस्थान (Online Map) किन-किन जिलों में उपलब्ध है, उसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गयी है।

अजमेर (Ajmer) जालौर (Jalor) बीकानेर (Bikaner) पाली (Pali)
अलवर (Alwar) झालावाड़ (Jhalawar) बूंदी (Bundi) प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
बांसवाड़ा (Banswara) झुंझुनू (Jhunjhunu) चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) राजसमंद (Rajsamand)
बारां (Baran) जोधपुर (Jodhpur) चुरु (Churu) सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
बाड़मेर (Barmer) करौली (Karauli) दौसा (Dausa) सीकर (Sikar)
भरतपुर (Bharatpur) कोटा (Kota) धौलपुर (Dholpur) सिरोही (Sirohi)
भीलवाड़ा (Bhilwara) नागौर (Nagaur) डूंगरपुर (Dungarpur) श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh) टोंक (Tonk) जयपुर (Jaipur) उदयपुर (Udaipur)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top