Bageshwar Dham Token Booking 2025: बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा, कांटेक्ट व्हाट्सएप नंबर

Bageshwar Dham Sarkar’s Token Booking 2025: आज हम आपको इस लेख के माध्यम बताएँगे कि वर्ष 2025 में बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा! साथ ही Bageshwar Dham Token Booking (January 2025) कांटेक्ट/ व्हाट्सएप नंबर की भी जानकारी साझा करेंगे। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार अपनी चमत्कारिक शक्तिओ के लिए भारत ही नहीं अपितु दुनिया के कई देशो में प्रसिद्ध है। यहाँ पर यदि भक्त की अगर कोई अर्ज़ी लगाए तो उसकी मनोकामना पूरी हो जाती हैं। यहाँ पर अर्ज़ी पूजनीय गुरुदेव श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी लगाते हैं परन्तु भक्तो की अत्यधिक भीड़ के कारण सभी भक्तों की अर्ज़ी एक साथ लगाना संभव नहीं है। इसीलिए बागेश्वर धाम सरकार में टोकन की व्यवस्था की गई है।

Bageshwar Dham Token Booking 2025

हर कोई श्रद्धालु जीवन में एक बार बागेश्वर धाम जाना चाहता है और यहाँ पर अपनी अर्जी लगवाना चाहता है। परन्तु कई कारणवश बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन नहीं कर पाते तो अब आप घर बैठे भी बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगवा सकते हैं। इसके लिए आपको बागेश्वर धाम में टोकन बुक करना हो। वैसे अभी तक बागेश्वर धाम के कार्य सेवको द्वारा कोई तारीख तय नहीं की गई है कि अब दोबारा टोकन वितरण कब और कैसे किया जाएगा।

आखरी बार बागेश्वर धाम में टोकन वितरण का कार्य जनवरी 2025 को किया गया था, जिसमें नवंबर और दिसंबर माह की टोकन वितरित किये गए थे। अब बागेश्वर धाम में Token Distribution का कार्य जनवरी 2025 के बाद ही होगा। क्योंकि नवंबर और दिसंबर के टोकन पहले ही वितरित हो चुके हैं। चूकिं पिछले माह केटोकन ही वितरित हो गए हैं तो इसमें 2 माह में सिर्फ उन्हीं श्रदालु की अर्ज़ी और पर्चा बनेगा, जिन्होंने 20 व 23 जनवरी को टोकन मिल गई थे। अब जिन भक्तों को अभी तक Bageshwar Dham Token Booking नहीं मिला है तो उन्होंने अगला टोकन जनवरी 2025 के बाद फरवरी अथवा मार्च 2025 में मिल जाएगा।

बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा 2025

यदि आप यह सोच रहे है श्री बागेश्वर धाम सरकार, ग्राम-गढ़ा (मध्यप्रदेश) के भव्य-दिव्य दर्शन करने के लिए टोकन कैसे प्राप्त करें तो आपको बता दें कि बागेश्वर धाम में टोकन लेने के लिए आपको पहले Bageshwar Dham में जाना होगा। क्योकि बागेश्वर सरकार टोकन ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। आपको टोकन प्राप्त करने के लिए टोकन वितरण के दिन बागेश्वर धाम जाना होगा। जहाँ पर आप टोकन प्राप्त कर सकते हैं इससे सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध है।

  1. जिस दिन बागेश्वर धाम में टोकन वितरित होने है तो आपको उस दिन बागेश्वर धाम पहुंच जाना हैं। इसकी जानकारी एक सप्ताह पहले Bageshwar Dham Official Facebook Page पर अपडेट की जाती है।
  2. बागेश्वर धाम में पहुंचने के पश्चात, आपको टिकट काउंटर में जाकर अपना नाम, मोबाइल नंबर और अपने निवास स्थान का सही-सही पता देना है।
  3. सभी जानकारी बताने के बाद, बागेश्वर धाम सरकार की संस्था और कार्य सेवको द्वारा आपके नाम की एक पर्ची डाली जाएगी।
  4. यदि आपके नाम की पर्ची में निकलती है तो आपको टोकन मिल जायेगा और आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी SMS द्वारा भेजी जाएगी।
  5. वास्तव में जिस दिन बागेश्वर धाम में टोकन वितरण का कार्य होता है उस दिन तो टोकन लेने के लिए हजारो श्रदालु बागेश्वर धाम जाते हैं। परन्तु सभी भक्तों को टोकन देना संभव नहीं होता।

इसलिए जिस दिन टोकन वितरण किया जाता है। ठीक उस दिन टोकन लेने वाले श्रदालुओ के नाम, मोबाइल नंबर और जगह का पता ले लिया जाता है। इसके पश्चात, इन सभी भक्तों के नाम की पर्चियों को लकी ड्रा के माध्यम से चुना जाता है। कितनों भक्तों का टोकन चुना जाएगा यह सब बागेश्वर धाम की संस्था और गुरु जी तय करते है। जैसे ही बागेश्वर धाम में पर्ची डालना का कार्य पूरा होता है तो उसके बाद जिन-जिन भक्तों को Bageshwar Dham Sarkaar Token निकलता है, उन्हें बागेश्वर धाम संस्था द्वारा इसकी जानकारी दी जाता है।

Procedure for Bageshwar Dham Sarkar 2025 Token Booking

कृपया ध्यान दें कि बागेश्वर धाम सरकार के भव्य-दर्शन करने के लिए श्रदालुओं से किसी भी प्रकार की टोकन फीस यानि शुल्क नहीं लिया जाता है। यह सेवा बिल्कुल निःशुल्क है। बागेश्वर धाम एक धार्मिक तीर्थ स्थल एवं सिद्ध पीठ आश्रम है। जिसके लिए टोकन बुक करने हेतु किसी को भी कोई पैसे नहीं देना है। Bageshwar Dham Sarkar Token Booking 2025 की अधिक जानकारी हेतु आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

FAQs related to Bageshwar Dham Token Booking LIVE
मंगलवार को बागेश्वर धाम में कितने श्रद्धालु आते हैं? लगभग 8 से 9 लाख भक्त
शनिवार को बागेश्वर धाम में कितने श्रद्धालु पहुंचते हैं? 3 से 4 लाख भक्त
बागेश्वर महाराज जी के कितने भाई हैं? एक भाई
बागेश्वर महाराज जी के ऊपर किनका आशीर्वाद है? बागेश्वर बालाजी सरकार और सन्यासी बाबा जी का
श्री बागेश्वर धाम जाने के लिए छतरपुर से कितना किराया है? ₹50 से ₹80
बागेश्वर धाम कैसा तीर्थ स्थल है? यह एक हिंदू धार्मिक तीर्थ स्थल है।
धाम में पार्किंग के लिए कितनी जगह व्यवस्था है? 5 जगह पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।
बागेश्वर धाम कांटेक्ट नंबर क्या है? 089828-62921
Bageshwar Dham fees per day क्या है? श्रद्धा अनुसार

बागेश्वर धाम सरकार टोकन बुकिंग ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है?

जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि बागेश्वर धाम महाराज और उनकी शिष्य मंडली के अनुसार टोकन बुकिंग हेतु एक भी रुपये नहीं लिए जाता हैं। यदि आपसे कोई दावा करता है कि हम बागेश्वर धाम ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं या करवा रहे हैं या टोकन दिलवा रहे हैं तो आपको ऐसे टोकन नहीं मिलेगा। Bageshwar Dham Sarkar एक हिंदू धार्मिक तीर्थ स्थल है जिसके लिए ब्लैक में टोकन उपलब्ध नहीं हो सकते। इसलिए ऑनलाइन टोकन बुकिंग की सुविधा नहीं है। टोकन बुक के लिए आपको बागेश्वर धाम स्वयं ही आना पड़ेगा। वहां पर अर्जी लगानी ही पड़ेगी और वहां पर आपको बागेश्वर धाम से संपर्क बनाए रखना होगा।

  • जब भी टोकन की तिथि आएगी तो आपको अपनी पर्ची और अपनी अर्जी बागेश्वर धाम में डालने के लिए आना है।
  • पर्ची में आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर व पता लिख देना हैं।
  • जिसके पश्चात, बागेश्वर धाम के शिष्य मंडली के द्वारा बोरियो में आपकी पर्ची डाली जाएगी।

नोट – बहुत से श्रदालु यह सवाल पूछते हैं की क्या बागेश्वर धाम में ऑनलाइन टोकन मिलता हैं तो हम आपको बता दें कि जी नहीं, बागेश्वर धाम में ऑनलाइन टोकन नहीं मिलता है। लेकिन आप Bageshwar Dham Token Booking करने के लिए अपने नजदीकी रिश्तेदार अथवा रिलेटिव को भेज सकते है। जो वहां आपके नाम से टोकन ले सकते हैं। 

कैसे पता करें की बागेश्वर धाम में टोकन मिला है या नहीं?

जब आप Bageshwar Dham Token लेने के लिए जाते हो और वहां अपना नाम, मोबाइल फ़ोन नंबर और जगह का पता बताते हो तो उसके बाद आपके नाम की पर्ची डाली जाती है। यदि आपके नाम की पर्ची निकलती हैं तो इसे ही टोकन मिलना कहा जाता है। कृपया किसी भी प्रकार की अन्य भ्रांतियों से सवधान रहे और किसी भी व्यक्ति को टोकन बुक करने के लिए कोई भी पैसे मत दें। अन्यथा आपके मेहनत की कमाई बेकार जाएगी। यदि आपको टोकन मिलता है तो इसकी जानकारी बागेश्वर धाम महाराज के ऑफिसियल फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल अथवा आपको फ़ोन करके दी जायेगी।

इसके साथ ही यह भी ध्यान में रखें चूँकि बागेश्वर धाम टोकन की जानकारी Bageshwar Dham Sarkar Youtube Channel के माध्यम से भी दी जाती हैं तो ऐसे में कोई अन्य दूसरा व्यक्ति भी आपको फ़ोन कर सकता हैं और आपसे टोकन के लिए रुपये मांग सकता है। इस प्रकार की स्तिथि में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है और याद रखे कि बागेश्वर धाम में टोकन के लिए एक रुपये भी नहीं लिया जाता है।

बागेश्वर धाम टोकन बुकिंग व कांटेक्ट नंबर से संबधित महत्वपूर्ण जानकरी

अगर आप भी श्री बागेश्वर धाम सरकार में टोकन बुक करवाना चाहते हो तो निम्नलिखित सम्बंधित बातों को जरूर ध्यान रखें:

  1. बागेश्वर धाम में 05 जनवरी 2025 को जनवरी और जनवरी माह के टोकन का वितरण हो चूका हैं अर्थात अब आगे टोकन जनवरी के बाद ही वितरित होंगे।
  2. यह बात याद रखें कि बागेश्वर धाम में टोकन का वितरण ऑनलाइन माध्यम से कतई नहीं किया जाता है।
  3. जिस दिन टोकन का वितरण होता है कोशिश करें की आप स्वयं ही टोकन लेने के लिए बागेश्वर धाम पहुंचे।
  4. टोकन के लिए बागेश्वर धाम सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता हैं, यह सेवा फ्री है।
  5. केवल बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही “टोकन की लिस्ट” साझा की जाती है।

अंत में हम सभी श्रदालुओं से बस यही कहना चाहते हैं कि किसी भी व्यक्ति को Bageshwar Dham Token Booking 2025 के लिए कोई भी रुपये नहीं दें और न ही किसी वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करें। टोकन बुक करने की पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन है और ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध नहीं है। यदि आपको टोकन नहीं मिल रहा है तो ऐसी स्तिथि में आप बागेश्वर धाम में घर बैठे भी अर्ज़ी लगा सकते हैं जिसका उपाय पूजनीय गुरुदेव जी ने स्वयं ही बता सकते हैं। जय हो बागेश्वर धाम सरकार!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top