आरटीई प्रवेश 2025-26 उत्तराखंड ऑनलाइन फॉर्म – RTE Admission Uttarakhand, School List

RTE Admission Uttarakhand Apply Online & School List: आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से बताएँगे की कैसे आप आरटीई उत्तराखंड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आरटीई प्रवेश 2025-26 उत्तराखंड रजिस्ट्रेशन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है तथा कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है। इसके अलावा, हम आपको यह बताएँगे की जब आप RTE Admission Uttarakhand के लिए आवेदन करेंगे, तो आपको किन बातो का ध्यान रखना होगा। यदि आप उत्तराखंड के मूल निवासी हैं तथा अपने बच्चे का आरटीई के अंतर्गत किसी अच्छे सरकारी या प्राइवेट स्कूल में निशुल्क प्रवेश करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।

आरटीई प्रवेश 2025-26 उत्तराखंड (ऑनलाइन आवेदन शुरू)

हम आपको बताना चाहते है की आरटीई उत्तराखंड के अंतर्गत, सभी निम्न वर्ग के बच्चे आते हैं। जिनको RTE Admission Uttarakhand 2025 द्वारा उन सभी बच्चो के सरकारी या प्राइवेट स्कूलो में प्रवेश के लिए 25 % की छूट दी जाती है। जिससे इन बच्चो का दाखिला आसानी से किसी भी स्कूल में हो जाता है। इसके साथ ही इन सभी बच्चों की शिक्षा का अधिक से अधिक ध्यान रखा जाता है। साथ ही उन्हें कई प्रकार की सरकारी सुविधाओ का लाभ भी दिया जाता है। इसके लिए ब्लॉक व नगर शिक्षाधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।

Latest Update – उत्तराखंड में RTE (शिक्षा का अधिकार) का लाभ लेने के इच्छुक पात्र अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया है। अब जिले के प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत दाखिले की प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू हो गयी है। जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव व मुख्य शिक्षाधिकारी आशा रानी पैन्यूली की ओर से दाखिला प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी किया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार 9 से 4 मार्च तक ऑनलाइन पोर्टल पर स्कूल पंजीकरण व 5 मार्च से 30 अप्रैल तक छात्र पंजीकरण होंगे, जो 31 अगस्त तक चलेगी। सभी इच्छुक अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट http://rte121c-ukd.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

RTE Admission Uttarakhand – Eligibility Criteria

सरकार द्वारा आरटीई उत्तराखंड प्रवेश 2025 के तहत कुछ पात्रता शर्ते निर्धारित की गयी है। जिसका पालन करने के बाद ही बच्चों को इस योजना के लाभ मिलेगा। साथ ही निम्नलिखित दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी:

  • रटे उत्तराखण्ड के तहत प्रवेश पाने के लिए आवेदनकर्ता को उत्तराखंड का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • इसके साथ ही आवेदक छात्र को निम्न योग्यता मानदंड का पालन करना चाहिए।
    • अपवंचित वर्ग में अनुसूचित जाति/ जनजाति, राज्य सरकार द्वारा घोषित अन्य पिछड़ा वर्ग, अनाथ एवं दिव्यांग बच्चे।
    • विधवा एवं तलाकशुदा महिलाएं, जिनकी अधिकतम वार्षिक आय 80 हजार रुपये है।
    • दिव्यांग माता-पिता, जिनकी वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये से कम हो।
    • ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम्य विकास विभाग की ओर से घोषित बीपीएल कार्ड-धारक।
    • कमजोर एवं अपवंचित वर्ग के बच्चों में 50% बालिकाओं के दाखिले करना अनिवार्य है।

Required Documents

  • आवेदन करने वाले के पास स्वयं का आधार कार्ड तथा अपने माता-पिता का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • साथ ही साथ अपना जन्म प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य है।
  • बीपीएल कार्ड (केंद्र/ राज्य सूची)
  • एससी/ एसटी प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो)
  • आवेदक छात्र का पासपोर्ट-साइज फोटो की भी आवश्यकता होगी।

आरटीई प्रवेश 2025 उत्तराखंड ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?

यदि आप आरटीई उत्तराखंड 2025 के अंतर्गत दाखिला लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा, जैसे की-

  1. सबसे पहले आवेदक को RTE Uttarakhand की आधिकारिक वेबसाइड www.rte121c-ukd.in पर जाना होगा।
  2. अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद, आपको ‘Registration’ के बटन पर क्लिक करना होगा
  3. इसके बाद, इसमें दिए गए ‘स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन’ के बटन पर क्लिक करे।
  4. अब आपके समाने RTE Admission Uttarakhand आवेदन पत्र खुल जाएगा। जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना होगा।
  5. जिसके बाद, आपके द्वारा भरे गए मोबाइल नंबर पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। जिसका आपको Lottery Draw List देखने के समय उपयोग करना है।
  6. सभी प्रकार की जानकारी को सही से भरने के बाद आपको ‘Save & Next’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  7. इसके बाद, जब आप आवेदन फॉर्म को भर लेंगे, तब आपको नीचे दिख रहे ‘Submit’ के बटन पर क्लिक करे।
  8. इसके साथ ही हम आपको बताना चाहते है की जितने भी विकल्प पर स्टार का चिन्ह होगा, उसे भरना अनिवार्य है।

दिए गए विवरणों को सही भरने के बाद, आपकी RTE Admission 2025-26 Uttarkhand ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिसके बाद, आप भविष्य में उपयोग के लिए पंजीकरण फॉर्म को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हो।

RTE Admission Uttarakhand हेतु महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन पोर्टल पर स्कूल रजिस्ट्रेशन 9 फरवरी से 4 मार्च 2025
छात्रों का ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च से 30 अप्रैल 2025
छात्रों के प्रपत्रों की जांच 1 मई से 25 मई 2025
स्कूलों में प्रवेश की लॉटरी प्रक्रिया 26 मई 2025
प्रवेश प्रक्रिया (Admission Open) 1 जून से 30 जून 2025
निजी स्कूलों द्वारा चयनित छात्रों की सूची जारी 15 जुलाई 2025
प्रवेश प्रक्रिया के लिए दूसरी लॉटरी (If needed) 31 जुलाई 2025
दूसरी लॉटरी में चयनित छात्रों के प्रवेश 14 अगस्त 2025
चयनित छात्रों की सूची जारी 31 अगस्त 2025

आरटीई सीट आवंटन 2025-26 आवेदन स्थिति/ रिजल्ट देखें

अगर आपने आरटीई प्रवेश 2025-26 उत्तराखंड के तहत ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो अब आप आसानी से आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले RTE Admission Uttarakhand की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। पोर्टल पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद, सामान्य सूचनाएं ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद, RTE Seat Allotment 2025 Application Status/ School List/ Result Online देखने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करें।

Check Students Application Status

  1. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर General Information विकल्प पर क्लिक करें।
  2. उसके बाद, छात्र कार्नर में जाकर Students Status लिंक पर क्लिक कर दें।
  3. अगले वेब पेज पर Registration ID Number या नाम/ पिता का नाम/ जन्मतिथि दर्ज करें।
  4. अंत में एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए ‘Search’ बटन पर क्लिक कर डे।

RTE Uttarakhand Seat Allotment

आरटीई उत्तराखंड सीट आवंटन 2022-2025 आवेदन परिणाम आ गया है। रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

नोट – छात्र लॉटरी परिणाम 2025-26 देखने के लिए कृपया अपनी पंजीकरण आईडी दर्ज करें।

  • कार्यालय का पता: राज्य परियोजना कार्यालय, नन्नूर खेरा, तपोवन रोड, रायपुर, देहरादून (248-001)
  • संपर्क नंबर: (0135) 2781-941
  • ईमेल आईडी: spd-ssa-uk@nic.in
  • Registered School List: Click Here
  • RTE के एडमिशन से संबन्धित जानकारी के लिये दिये गये हेल्पलाइन नंबर (011) 4084-5192 पर मिस कॉल करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top