Garbhvati Mahila Yojana 2025 PMMVY Form: गर्भवती महिला योजना फॉर्म PDF Hindi Download

Garbhvati Mahila Yojana 2025 PMMVY: आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री गर्भवती महिला योजना व मातृ वंदना योजना फॉर्म PDF डाउनलोड लिंक प्रदान कर रहे हैं। जिसके माध्यम से pmmvy form 1-a in hindi pdf आसानी से डाउनलोड करके भर सकते हैं और योजना के अंतर्गत मिलने वाले ₹6000 का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना पहले ‘इंदिरा गाँधी मातृत्व सहयोग योजना’ के तौर पर जानी जाती थी। इस योजना के तहत जो भी महिला गर्भवती है या फिर स्तनपान करवाती है उसे लाभ दिया जाता है। जिसके अंतर्गत महिला गर्भवती या स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को 6000 रुपये की सहायता प्राप्त होती है।

Garbhvati Mahila Yojana 2025 Form PDF

केंद्र सरकार ने गर्भवती महिलाओं के ओर होने वाले बच्चों के स्वाथ्य को ध्यान में रखते हुए Pradhanmantri Matritva Vandana Yojana शरू की है। जिससे उनके खाने-पीने और स्वाथ्य सम्बन्धी जरूरतों को पूरा किया जा सके। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को साल 2010-11 में शुरू किया गया था। जिसके बाद, मोदी सरकार ने गर्भवती महिला योजना को आगे भी जारी रखा है। यहाँ हम आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना फॉर्म पीडीएफ हिंदी/ गर्भवती महिला योजना फॉर्म PDF Hindi व PMMVY ऑनलाइन अप्लाई की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana (PMMVY)

केंद्र सरकार की गर्भवती महिला सहायता योजना 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यह योजना सभी राज्यों में सुचारु रूप से चल रही है, जैसे; राजस्थान, मध्यप्रदेश (MP), उत्तर प्रदेश (UP), बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड आदि। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित जन्म के लिए 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। कई अन्य केंद्रीय सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के समान सरकार ने इस योजना के नाम में भी “प्रधानमंत्री” शब्द शामिल किया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) का नया नाम दिया है। महिला और बाल कल्याण विभाग के अनुसार पहले की गर्भावस्था सहायता योजना इतनी सफल नहीं थी, यहां तक कि बहुत से लोग इसके बारे में जानते भी नहीं थे। इसलिए सरकार चाहती है की यह योजना हर जरूरतमंद तक पहुंचे। इस लेख में हम आपको PM Matru Vandana Yojana से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान कर रहे।

गर्भवती महिला 6000 रुपये सहायता योजना | PMMVY

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana (Garbhvati Mahila Yojana) के लिए जो भी महिलाएं आवेदन करना चाहती हैं, वह महिला निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर पंजीकरण करवाएं पंजीकरण करवाने के पश्चात ही उन्हें इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता के रूप में 6000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। जो महिला इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता की राशि के लिए आवेदन करना चाहती है वे निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं।

Installments under PM Matru Vandana Scheme

Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana/ Garbhvati Mahila Sahayata Yojana को महिला और बाल विकास मंत्रालय (WCD) द्वारा सन 2010 में लाया गया था। इस योजना के तहत कोई भी महिला जिसकी उम्र 19 साल या उससे ज्यादा हो, उन्हें 2 बच्चो तक लाभ प्राप्त होता है।

  • प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओ को प्रसूति के दौरान होने वाली अशक्तियो और उणपो की पूर्ति के लिए और उनकी सेहत में सुधार के लिए वित्तीय सहाय प्रदान की जाएगी।
  • पीएम मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिला को तीन किश्तों में सहाय प्रदान की जाती है।
    1. पहली किश्त => जब आप आंगनवाडी केंद्र से अपनी Pragnancy रजिस्टर करवाते हो, तो आपको योजना के अंतर्गत पहली किश्त के रूप में 1,000 रुपये दिए जाते है।
    2. दूसरी किश्त => जब वह डिलीवरी के पहले गर्भवती होने के 6 महीने बाद, लेबोरेटरी में जांच करवाए जाती है तब आपको प्रदान की जाती है। दूसरी किश्त में आपको 2,000 रुपये प्रदान किये जाते है।
    3. तीसरी किश्त => आपको प्रसूति के बाद योजना की आखरी किश्त के रूप में 3,000 रुपये प्रदान किये जाते है। यहाँ आपके बच्चे के पहले टीकाकरण (जैसे की BCG, OPV, DPT, Hepatitis B) के बाद ही प्राप्त होगा।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य

  • Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana (PMMVY) का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को उनकी गर्भावस्था के दौरान 6,000 रूपए की आर्थिक सहयता प्रदान करना।
  • इस योजना के माध्यम से स्तनपान करना वाली महिलाओ और उनके बच्चो को स्वाथ्य सम्बन्धी सहायता प्रदान करना।
  • Garbhvati Mahila Yojana का लाभ सभी महिलाएं उठा सकती है जो अभी गर्भावस्था में है या बच्चे को जन्म दे चुकी है।
  • इस योजना का अधिक लाभ मजदूर वर्ग की महिलाओ को मिलेगा, क्योकि उन्हें अधिक काम करना पड़ता है।
  • जो भी महिलाए मजदूरी या फिर कही नौकरी करती है उनको उन दिनों छुट्टियां लेनी पडती है। जिस वजह से उन्हें उतनी मजदूरी नहीं मिल पाती तो उस वक़्त उन्हें यह लाभ प्राप्त होगा।
  • इस लाभ की वजह माँ और बच्चे दोनों को पोषण प्रदान किया जाता है जिससे उन्हें कुपोषण का शिकार होने से बचाया जा सके।

कृपया ध्यान दें – जिन भी महिलाओं को राज्य सरकार और सार्वजनिक क्षेत्रो में दैनिक रोजगार प्राप्त है। वह महिलाए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत लाभ प्राप्त नहीं कर पाएगी।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2025 का फॉर्म कैसे भरें?

Pradhan Mantri Matri Vandana Yojana (PMMVY) के आवेदन के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं है। इसके लिए आपको अपना नाम नजदीकी आंगनवाड़ी में दर्ज करवाना होगा। इसके अलावा, आप अपने नजदीकी स्वाथ्य सेवा केंद्र के माध्यम से भी करवा सकते है। पंजीकरण करने के लिए आपको एक आवेदन पत्र भरना होगा, तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।

आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ प्राप्त कर ने के लिए तीन फॉर्म भरने होगे (Form 1-A / Form 1-B / Form 1-C), नीचे हम आपको गर्भवती महिला योजना फॉर्म ऑनलाइन की पूरी जानकारी प्रदान कर रहें है।

  1. पहले आपको अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या फिर आंगनवाडी केंद्र से संपर्क करे। वहा पे आपका पंजीकरण भी किया जाएगा और इतना ही नहीं वहा पे आपको Form 1-A भरना होगा।
  2. पहला पंजीकरण फॉर्म आप आँगनवाडी या स्वास्थ्य केंद्र में जमा करवा सकते है।
  3. ऐसे ही दूसरी और तीसरी क़िस्त प्राप्त करने के लिए समयानुसार Form 1-B और Form 1-C भरना होगा।

गर्भवती महिला योजना 2025 पीडीएफ फॉर्म

फॉर्म 1-ए (Form 1- A) पीएमएमवीवाई के तहत पंजीकरण और पहली किश्त का दावा के लिए।
फॉर्म 1-बी (Form 1-B) दूसरी किश्त के दावे के लिए।
फॉर्म 1-सी (Form 1-C) तीसरे किश्त के दावे के लिए।
फॉर्म 2-ए (Form 2-A) लाभार्थी के बैंक खाते को आधार से लिंक करने के लिए आवेदन पत्र।
फॉर्म 2-बी (Form 2-B) लाभार्थी के डाकघर बचत खाते को आधार से लिंक करने के लिए आवेदन पत्र।
फॉर्म 2-सी (Form 2-C) आधार नामांकन और सुधार के लिए।

सभी आवश्यक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आवेदन पत्रों को भरना और जमा करना आंगनवाड़ी केंद्र, मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ASHA) और सहायक नर्स और मिडवाइफ (ANM) द्वारा सुविधा प्रदान की जाएगी। आवेदन पत्रों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ जैसे लाभार्थी के आधार कार्ड के साथ उनके पति का लिखित सहमति, लाभार्थी के आधार से लिंक बैंक खाता विवरण और उसके पति या परिवार के सदस्य का मोबाइल नंबर संलग्न करके प्रस्तुत करना होगा।

Garbhvati Mahila Yojana हेतु पात्रता/ योग्यता शर्तें

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना निम्न श्रेणी के गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए लागू नहीं होगी।

  1. जो केंद्रीय या राज्य सरकार या किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ नियमित रोजगार में हैं।
  2. जो किसी अन्य योजना या कानून के तहत समान लाभ प्राप्तकर्ता हैं।
  3. गर्भावस्था सहायता योजना में आवेदन करने वाली गर्भवती महिलाओं की उम्र 19 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  4. इस योजना के अंतर्गत उन महिलाओं को भी पात्र माना जाएगा, जो 1 जनवरी 2017 या उसके बाद गर्भवती हुई है।
  5. मातृ वंदना योजना या गर्भवती महिला योजना का कार्यान्वयन जनवरी 2017 और मार्च 2025 के बीच होगा और इसका कुल बजट 12,661 करोड़ रुपये होगा। पीएम मातृत्व वंदना योजना के 12,661 करोड़ कुल रुपए में से 7,932 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे। जबकि शेष राशि संबंधित राज्य सरकारों द्वारा वहन की जाएगी।

Documents Required for Garbhvati Mahila Yojana

अगर आप Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2025 के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास इस योजना के तहत पंजीकरण करवाने के समय निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है, जो कि निम्न प्रकार से हैं:

  • मातृत्व वंदना योजना के तहत पंजीकरण के लिए आपके पास एमसीपी कार्ड (MCP Card) का होना बहुत जरूरी है जो आपको आपकी एनम या आशा द्वारा प्राप्त होगा।
  • अगर आप इस योजना के तहत पंजीकरण करवा रहे हैं तो आपके पास आपके बच्चे के माता व पिता का आपका और आपके पति का आधार कार्ड (Aadhar Card) होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने के पश्चात ₹6000 प्रोत्साहन राशि लेने के लिए आपके पास बैंक में खाता होना, बैंक खाते की पासबुक (Bank Account Passbook) होना आवश्यक है जिसमें आपके प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • प्रधानमंत्री वंदना योजना के तहत तीसरी किस्त के प्रोत्साहन राशि को लेने के लिए आपके पास आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate) होना आवश्यक है जन्म प्रमाण पत्र बनने के बाद ही किस योजना के तहत तीसरी किस्त की प्रोत्साहन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना आवेदन की मुख्य बातें

Pradhan Mantri Garbhvati Mahila Yojana के अंतर्गत अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो यह बात जान ले आपको जो ₹6000 की राशि आपकी और आपके बच्चे की देखभाल के लिए प्रदान की जाएगी, वहां आपको तीन किश्तों में मिलेगी जिसके लिए आपको तीन प्रकार के फॉर्म को भरना होगा। इन तीनों प्रकार की किस्तों के लिए आपको अलग-अलग आवेदन फॉर्म को भरना होगा इन तीनों फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए लिंक निम्न प्रकार से हैं।

  1. Garbhvati Mahila Yojana 2025 के तहत अगर आप पहली किस्त के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो फॉर्म ए को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। Download: PMMVY-Form-1A-PDF
  2. मातृत्व वंदना योजना के तहत अगर आप अपनी दूसरी किस्त के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो फार्म 1-B को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। Download: PMMVY-Form-1B-PDF
  3. पीएम मातृ वंदना योजना के तहत अगर आप अपनी तीसरी किस्त के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो फॉर्म सी को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। Download: PMMVY-Application-Form-1C-PDF
  4. प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थी को बैंक खाते के आधार सीडिंग के लिए आवेदन करना है तो हमको डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। Download: PMMVY-Form-2A-Bank-Linking-Form
  5. Garbhvati Mahila Yojana के तहत अगर आप कोई आधार नामांकन और सुधार करना चाहते हैं तो फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। Download: Aadhaar-Enrollment-Correction-Form-2C

PMMVY Registration Helpline Number

यदि आपको Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana के तहत आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या या दिक्कत आ रही है। और आप इस योजना के आवेदन के विषय में कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके लिए केंद्र सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किये है। PMMVY से संबंधित सभी जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 79987-99804 पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा नीचे दिए अधिकारीयों से भी सम्पर्क कर योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सम्बंधित अधिकारी मोबाइल नंबर
जिला कार्यक्रम समन्वयक सुमन शुक्ला 90962-10825
जिला कार्यक्रम सहायक रितेश चौरसिया 79059-20819
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top