Guest Teacher Form MP Hindi 2025: अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म Download PDF

Guest Teacher Form MP (अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म): यहाँ हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मप्र अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व आवेदन फॉर्म पीडीएफ का प्रारूप प्रदान करेंगे। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गयी अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। सभी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश शिक्षा पोर्टल (2.0) पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। या फिर सीधे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Guest Teacher Form PDF MP हिंदी प्रारूप में डाउनलोड करके ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि फिलहाल सरकार द्वारा अभी तय नहीं की गयी है।

अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़

मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers MP) की अधिसूचना जारी की है जिसे आप व्यापम की ऑफिसियल वेबसाइट gfms.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही विभिन्न पदों के लिए निकलने वाली इस वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत ऐसे आवेदक जो अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं Guest Faculty Management System (अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली) में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद ही उन्हें आगे की कारवाही करनी होगी। atithi shikshak form download pdf mp की अधिक जानकारी हेतु आगे पढ़ना जारी रखें।

अतिथि शिक्षक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024-25 last date

अगर आप एमपी सरकार Guest Teacher Vacancy (Recruitment) 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://gfms.mp.gov.in/ पर जाना होगा। उसके बाद, निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें।

  1. वेब होमपेज पर स्क्रॉल करके नए आवेदन पंजीयन के लिए यहाँ क्लिक करें लिंक पर क्लिक करें, जैसा की नीचे स्क्रीन में दिखाया गया है:
  2. यहाँ आपको पहले अपनी व्यक्तिगत जानकारी नीचे दिखाए गए फॉर्म पर दर्ज करनी होगी। उसके बाद, अपना आईडी एवं पासवर्ड जनरेट करें ।
  3. अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी अन्य जानकारी जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम, श्रेणी, संपर्क विवरण, पत्राचार पता, आदि भरकर सबमिट करनी होगी।
  4. नीचे दिखाए गए इमेज के अनुसार आपकी स्क्रीन में आपका मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन आईडी के रूप में तथा साथ ही एक पासवर्ड दिखाई देगा। जिसका प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें। अब इस आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से आपको GFMS पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
  5. अब यहाँ पर अपनी शिक्षा (एजुकेशन) सम्बंधित जानकारी को बारी-बारी से सेव करें। इस तरह आप अतिथि शिक्षक के लिए आप खुद रजिस्ट्रशन कर पाएंगे । ध्यान रखें यह रजिस्ट्रेशन नए अभ्यर्थियों के लिए है न की पहले से रजिस्टर्ड अभ्यर्थी के लिए।

नोट – आपको बता दें कि अतिथि शिक्षक हेतु ऑनलाइन एवं निशुल्क सेवाएँ पोर्टल पर उपलब्ध है। कृपया इसके लिए किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे न दें। खुद ही मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। 

अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म 2024 PDF के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म को ऊपर दिए गए लिंक से पीडीएफ़ प्रारूप मे डाउनलोड करें।
  • इसके बाद, फॉर्म में पूछी गए जानकारी को सही तरीके से दर्ज करे और जरूरी दस्तावेजों को साथ मे लगाकर इस फॉर्म को जमा कर दें।
  • अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली में पंजीयन के लिए आपकी शैक्षणिक जानकारी डालने हेतु अपने निम्नलिखित दस्तावेजों को अपने पास रखें जैसे की;
    1. 10th, 12th की मार्कशीट
    2. स्नातक (UG)
    3. स्त्रातकोत्तर (PG)
    4. जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
    5. अनुभव प्रमाण पत्र  (Experience Certificate) आदि

अतिथि शिक्षक आदेश टुडे 2024 न्यू अपडेट – मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत ऐसे आवेदक जो Guest Teacher के लिए आवेदन करना चाहते हैं अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अतः आवेदकों को सूचित किया जाता है की Guest Faculty Management System में जाकर जल्द से जल्द आवेदन करें।

अतिथि शिक्षक एमपी की सेवाएँ लेने हेतु अभ्यार्थीयों की जिले-वार संख्या

जिला कुल सत्यापित आवेदक कुल कार्यरत अतिथि शिक्षक अतिथि शिक्षक की सेवाएँ लेने हेतु योग्य अभ्यार्थी
सतना 13785 1210 12575
इन्दौर 5415 419 4996
नीमच 3484 373 3111
बड़वानी 8313 299 8014
डिण्डौरी 6413 315 6098
श्योपुर 3135 168 2967
खण्डवा 6055 524 5531
छतरपुर 13534 925 12609
अनूपपुर 4428 89 4339
देवास 6722 693 6029
मुरैना 10903 412 10491
सिंगरौली 10108 690 9418
शहडोल 9180 691 8489
रायसेन 7586 718 6868
बैतूल 10304 1002 9302
भिण्ड 8282 465 7817
भोपाल 6919 364 6555
पन्ना 8213 680 7533
होशंगाबाद 7012 610 6402
टीकमगढ़ 7281 633 6648
राजगढ़ 7433 880 6553
ग्वालियर 7392 293 7099
जबलपुर 9092 724 8368
रतलाम 5241 465 4776
दमोह 9178 800 8378
मण्डला 8781 653 8128
मन्दसौर 6080 559 5521
बालाघाट 11381 763 10618
रीवा 12923 1140 11783
आगर मालवा 2599 244 2355
सीहोर 6910 814 6096
विदिशा 8611 820 7791
हरदा 2452 334 2118
दतिया 5076 279 4797
शाजापुर 4028 503 3525
सिवनी 9430 715 8715
नरसिंहपुर 6533 658 5875
छिंदवाडा 12985 1162 11823
सीधी 8997 845 8152
गुना 6638 480 6158
सागर 14368 1322 13046
अशोकनगर 4892 411 4481
अलीराजपुर 5108 91 5017
झाबुआ 5546 373 5173
उज्जैन 6199 737 5462
कटनी 7393 827 6566
धार 11540 566 10974
खरगोन 9107 528 8579
बुरहानपुर 2847 216 2631
शिवपुरी 10010 669 9341
निवाड़ी 2512 234 2278
उमरिया 4584 498 4086

आतिथी शिक्षक जिनकी सेवाएँ हाल में ली गई हैं, उनकी सूची

Joining Reported On
Name
School
Subject
01 Sep 2023 12:32
Richa Tiwari
Satna-GBHSS BIRSINGHPUR (Class 6 to 12)
SSS-1 Agriculture
01 Sep 2023 12:30
Umesh Parmar
Ujjain-M S MANIYAVDA
SSS-2 Maths
01 Sep 2023 12:25
Rahul Nahar
Dewas-GOVT HSS DATOTTAR
SSS-1 Physics
01 Sep 2023 12:20
Jagmohan Chourse
Betul-GOVT. HSS GIRLS AMLA 1 TO 12
SSS-1 History
01 Sep 2023 12:19
Mithlesh Hardeniya
Chhatarpur-GHSS ISHANAGAR.1 TO 12
SSS-1 Sanskrit

संपर्क विवरण (हेल्पलाइन नंबर)

  • Mobile No: (0755) 2600-124
  • Email ID: dpi.atithi@gmail.com

कृपया ध्यान दें – पहले संकुल प्राचार्य अतिथि शिक्षक ऑफलाइन आवेदन फॉर्म किए गए मानदेय 2024-25 भुगतान का पंजीयन पोर्टल पर करेंगे। इसके बाद, ऑफलाइन मानदेय भुगतान के आधार पर संकुल में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए अनुभव दावा प्रपत्र को पंजीकृत एवं सत्यापित किया जाएगा।

Guest Teacher Form MP की संभावित रिक्तियाँ

  1. जिले-वार रिक्तियाँ, ब्लॉक-वार रिक्तियाँ, विषय-वार रिक्तियाँ, अपने निवास के आस-पास के शालाएँ व उनमे संभावित रिक्तियाँ मेप पर देखें (GIS)
  2. अभ्यार्थी अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
  3. अतिथि शिक्षक मानदेय भुगतान की स्थिति देखें
  4. अपने मानदेय भुगतान पर्ची डाउनलोड करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top