Bihar Scholarship Scheme 2025 Apply Online: बिहार छात्रवृत्ति योजना आवेदन फॉर्म

बिहार छात्रवृति योजना 2025-26 अनुसूचित जाति/ जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये जा रहे है। बिहार स्कॉलरशिप स्कीम (SC/ST/OBC Students) पंजीकरण के लिए विद्यार्थी को अपने सम्बंधित स्कूल/ कॉलेज से संपर्क करना होगा। योग्य छात्र बिहार छात्रवृति योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। बिहार कल्याण विभाग द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से छात्र एवं छात्राओं को आर्थिक सहायता व स्कालरशिप प्रदान की जाती है। इस छात्रविर्ती योजना के अंतर्गत 40 से अधिक कोर्सेज उपलब्ध है, जिसमें विद्यार्थी अपने इच्छानुसार एडमिशन ले सकते हैं।

Bihar Scholarship Scheme 2025 List

इस लेख में हम आपको बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई Bihar Scholarship Scheme 2025 for Higher Education के बारे में विस्तार से बताएँगे। जिसकी मदद से आप इस योजना के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। साथ ही आवेदन करने हेतु किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। राज्य सरकार द्वारा यह छात्रवृति खासकर तौर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (Scheduled Caste/Tribes, Other Backwards Category) के सभी छात्रों के लिए शुरू की गई है। बिहार बोर्ड फर्स्ट डिवीज़न स्कालरशिप 2025 के अंतर्गत इन सभी वर्ग के छात्रों की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

बिहार छात्रवृति योजना 2025-26 (एससी/एसटी/ओबीसी)

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की यह छात्रवृति केवल अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए है। स्कॉलरशिप से जुडी कुछ महत्वपूर्ण विशेताएं निम्न प्रकार से हैं:

  • राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 में ही बिहार छात्रवृति में मिलने वाली धनराशि को दुगुना कर दिया गया है।
  • इस योजना का लाभ सबसे अधिक उन छात्रों को मिलेगा जो पैसो की कमी कारण अपनी शिक्षा को सही से प्राप्त नहीं कर पाते है।
  • इतना नहीं इस योजना का लाभ टेक्निकल ITI की शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी पात्र छात्र भी उठा सकते है।
  • बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई इस छात्रवृति योजना के अंतर्गत, तकनीकी संस्थानों में पढ़ रहे सभी छात्र व छात्रा भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र को अनुसूचित जाति/ जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित होना चाहिए।
  • इसके अलावा, आवेदक को एक नियमित छात्र होना चाहिए।

बिहार सरकार की इस Bihar Scholarship Scheme 2025 के अंतर्गत, सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के आने वाले सभी छात्रों को वित्तीय सहायता हेतु 1,000/- रूपये की मासिक छात्रवृत्ति दी जाएगी।

बिहार स्कालरशिप लास्ट डेट 2025 क्या है?

कल्याण विभाग बिहार स्कालरशिप 2025 के तहत आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गयी है। नेशनल स्कालरशिप पोर्टल (NSP) ने बिहार राज्य में पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो इच्छुक उम्मीदवार बिहार स्कॉलरशिप चाहते हैं उनको पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। Bihar Scholarship Scheme के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता शर्तें की जाँच भी अवश्य कर लें। आपको बता दें कि NSP पोर्टल पर बिहार स्कालरशिप स्कीम 2025  के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 जून 2025 है, वही कट ऑफ जारी होने की तिथि 13 अगस्त 2025 निर्धारित की गयी है।

Bihar Scholarship Scheme हेतु पात्रता मानदंड

  1. बिहार छात्रवृति योजना केवल राज्य के मूल निवासी (Domicile) छात्रों के लिए ही है।
  2. केवल वो छात्र जो अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित हो वही आवेदन कर सकते है।
  3. इसके साथ ही छात्र की पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  4. छात्रों के पास विधालय तथा मान्यता प्राप्त कॉलेज से डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है।
  5. सबसे जरुरी बात यह है की एक परिवार के केवल एक ही छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  6. इसके अलावा, आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

Required Documents for Bihar Scholarship Scheme

बिहार स्कालरशिप स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है। ये डाक्यूमेंट्स आवेदन के समय ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

  • दो पासपोर्ट आकार की फोटो
  • आधार कार्ड के एक प्रतिलिपि
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • स्कूल/ कॉलेज की मार्कशीट या प्रमाण प्रत्र

बिहार छात्रवृति योजना 2025-26 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

सभी अनुसूचित जाति/ जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग (SC/ST/OBC Students) के छात्र इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहाँ से आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Online Application Form) को आसानी से भर सकते हो। इसके अलावा, आप बिहार स्कालरशिप स्कीम के लिए परामर्श पत्र (Counselling Letter) भी डाउनलोड कर सकते हो। आप नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके बिहार छात्रवृति योजना ऑनलाइन पोर्टल में प्रवेश कर सकते हो।

बिहार छात्रवृति योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे

ऊपर दिए गए लिंक में क्लिक करके आप संयुक्त परामर्श बोर्ड, छात्रवृत्ति और कल्याण योजना (Combined Counselling Board, Scholarship & Welfare Scheme) बिहार की आधिकारिक वेबसाइट में पहुंच जाओगे। यहाँ आपको दिए गए दिशानिर्देश को पढ़ना होगा। उसके बाद आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

Bihar Scholarship Scheme 2025 (New Update)

भारत सरकार के आदेशानुसार (COVID-19 महामारी के कारण) सभी शिक्षण संस्थान बंद रहने के आदेश को देखते हुए CCB स्कॉलरशिप की काउंसलिंग ऑनलाइन की जाएगी। बिहार एवं अन्य राज्यों के छात्रों (झारखंड राज्य को छोड़ कर) की काउंसलिंग 11 जून 2025 से प्रारंभ होगी और सभी छात्रों को काउंसलिंग लेटर डाउनलोड करना अनिवार्य है। बिहार एवं अन्य राज्य के छात्र ऑनलाइन काउंसलिंग अटेंड करने के बाद, अपना Online College Allotment दिनांक 5 जुलाई 2025 से अवश्य करवा ले।

झारखंड राज्य के 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा का रिज़ल्ट विलंब होने के कारण CCB झारखंड राज्य में सम्भवतः 23 जुलाई 2025 से काउंसलिंग प्रारंभ करेगी। CCB स्कॉलरशिप का लाभ पाने हेतु मुख्य बातें

  1. Bihar Scholarship Scheme फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऊपर दिए गए लिंक में क्लिक करके अपना राज्य सेलेक्ट करें और अपने सम्बंधित स्टेट पेज पर दिए गए सारी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें। उसके बाद ही फॉर्म अप्लाई करें।
  2. इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने हेतु आपको CCB Website पर ऑनलाइन फॉर्म भरना आवश्यक है।
  3. फॉर्म भरने के बाद, काउंसलिंग लेटर अवश्य डाउनलोड कर लें। Counseling Letter में काउंसलिंग एड्रेस , काउंसलिंग डेट और आगे की प्रक्रिया की तमाम जानकारी दी जयेगी।
  4. अपने पसंद के कॉलेज (काउंसलिंग के समय) में एडमिशन लेने के बाद CCB के स्कॉलरशिप डिपार्टमेंट के Whatsup Number (62026-01616) पर इसकी सुचना अवश्य दें। ताकि आपका स्कॉलरशिप प्रक्रिया पूरी की जा सके।
  5. CCB द्वारा विद्यार्थी से किसी भी तरह का कोई शुल्क किस भी रूप में नहीं लिया जाता है।
  6. Bihar Govt CCB की नई पहल – कोचिंग स्कॉलरशिप – शुरू की गयी है। जिसमे विभिन्न प्रकार के Competitive Exams एवं 11th/12th Science की तैयारी के लिए विद्यार्थीयों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

नोट – संयुक्त परामर्श बोर्ड छात्रवृत्ति (सीसीबी छात्रवृत्ति) के अतिरिक्त विद्यार्थी अपना हॉस्टल और मिसिलेनियस फीस Bihar Student Credit Card 2025 द्वारा भी दे सकते हैं। संयुक्त परामर्श बोर्ड के सारे सरकारी मान्यता प्राप्त Colleges में बिहार क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। कौन्सेलिंग एवं कॉलेज सेलेक्ट किये बिना बिहार क्रेडिट कार्ड का आवेदन अथवा किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top