PM Kisan Karj Mafi Yojana 2025 List: प्रधानमंत्री किसान कर्ज माफ़ी योजना रजिस्ट्रेशन

PM Kisan Karj Mafi Yojana 2025 List: आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान कर्ज माफी योजना की पूरी जानकारी देंगे। अभी हाल ही में सरकार ने पीएम किसान ऋण माफी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये हैं। साथ ही Pradhan Mantri Kisan Loan Waiver Beneficiary List भी जारी की है। केंद्र सरकार देश के 26 लाख किसानों के सर से ऋण का बोझ उतारने की सोच रही है। देश में अभी भी बहुत से किसान ऐसे है, जो अपना ऋण चुकाने में असमर्थ है। जिस कारण देश में किसानों की आत्महत्या की दर तेजी से बढ़ रही है। इसको रोकने के लिए भारत सरकार कई तरह के प्रयत्न कर रही है।

PM Kisan Karj Mafi Yojana 2025 Registration

जैसे की हम सब जानते है की पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी जी ने “प्रधानमंत्री किसान कर्ज माफी योजना 2025” शुरू की थी। जिसका उद्देश्य देश के किसानों को प्रोत्साहन देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। अब फिर से मोदी सरकार द्वारा PM Kisan Karj Mafi Yojana 2025 को जल्द शुरू किया जाएगा। हाल ही में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों ने किसानों के कर्ज माफ़ के लिए बहुत-सी योजनाएं बनाई गयी है। अगर आप भी पीएम किसान ऋण माफी के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे खंड में लाभार्थी सूची व एप्लीकेशन स्टेटस की जाँच करें।

इस लेख में हम आपको PM Farmer Loan Waiver Scheme से सम्बंधित सभी जानकारी से अवगत करा रह है। जैसे की यह योजना कब शुरू होगी, आवेदन फॉर्म कैसे भरे, और कितने तक का ऋण माफ होगा। इसके अलावा इस कर्ज माफी योजना हेतु जरूरी पात्रता व दस्तावेज आदि। यह सभी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी, कृपया इसके आगे पढ़ना जारी रखें।

प्रधानमंत्री किसान कर्ज माफी योजना क्या है?

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही किसान कर्ज/ ऋण माफी योजना (Farmer Loan Waiver Scheme) शुरू करने जा रहे है। जिसके तहत करीबन 26 लाख किसानों को लाभ होगा। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों की भलाई के लिए खरीफ़ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाएंगे। यह योजना कृषि और किसानों कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आएगी, जिसमे लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्ति खर्च आएगा। पीएम किसान कर्ज माफी योजना की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार से है:

  • लोकसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन यानि 12 दिसम्बर को मोदी जी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा की केंद्र सरकार आने वाले समय में किसान कर्ज माफी योजना का ऐलान कर सकती है।
  • भारत सरकार अनुसार पुरे देश के लगभग 26 लाख से ज्यादा किसानों का बैंक लोन माफ किया जा सकता है।
  • इस ऋण माफी योजना का कुल खर्च 4 लाख करोड़ के आस-पास होगा, जिसे केंद्र सरकार उठाएगी।
  • इसके अलावा, इस योजना के तहत किसानों द्वारा लिए गए फसल ऋण को पूरी तरह से माफ किया जायेगा। चाहे वो वाणिज्यिक, सहकारी या राष्ट्रीयकृत बैंक से लिया गया ऋण हो।
  • प्रधानमंत्री किसान कर्ज माफी योजना को फिर से लांच करने का फैसला इसलिए लिया गया। क्योकि देश के तीन प्रमुख प्रदेशों में भाजापा के हार का कारण किसान वोट बैंक ही था।

इसी को भुनाने के लिए कांग्रेस ने तीनों प्रदेश के अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसान कर्ज माफी योजना की बात रखी। जिस कारण कांग्रेस को इन सभी राज्यों में सरकार बन गयी। अब जबकि मई 2019 में लोकसभा आम चुनाव है, तो मोदी सरकार अपनी इस बड़ी हार की क्षति कि भरपाई करना चाहती है। जिसके लिए वो किसानों के हित की बात सोच रही है।

Required Eligibility & Documents for PM Kisan Karj Mafi Yojana

इस योजना (Farmer Loan Waiver Scheme) के लिए आवेदन की पात्रता के बारे में सरकार द्वारा अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू की जाएगी। इससे यह स्पष्ट है कि देश के सभी हिस्सों के किसान इस योजना के लिए पात्र होंगें, और इसका लाभ उठा सकेंगें। केवल वे ही किसान इस योजना का लाभ उठा सकते है जो पूर्ण रूप से कृषि पर निर्भर रहते है। इसके साथ ही उनके पास किसान रजिस्ट्रेशन कार्ड होना भी अनिवार्य है।

पीएम कर्ज माफी योजना (PM Kisan Karj Mafi Yojna) ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को खुश करने के लिए लागु किया जा रहा है। ताकि बीजेपी आने वाले आम चुनाव में किसानों के वोट बैंक को बढ़ाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर सके। किसान ऋण मोचन योजना आने से देश के सारे बैंकिंग संगठन पर असर पड़ेगा। इसलिए सरकार को बैंकिंग सेक्टर में सुधार के लिए कार्य भी करना पड़ेगा।

Pradhan Mantri Kisan Karj Mafi Yojana Application Form

यह कर्ज माफी योजना अभी भी अपने शुरुआती चरणों में है। केंद्र सरकार के कृषि विभाग को इसके निर्देशों को पूरा करने के आदेश भी दे दिए है। अभी तक पीएम किसान कर्ज माफी योजना (PM Kisan Karj Mafi Yojana) पंजीकरण या आवेदन प्रक्रिया के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। केंद्र सरकार द्वारा जैसे ही इस योजना की आधिकारिक घोषणा होगी। तो हम आपको इस वेबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी दे देंगे।

जैसे ही हमे पीएम किसान कर्ज माफी योजना के आवेदन प्रक्रिया, क्लेम फॉर्म (Application/ Claim Form PDF) की जानकारी प्राप्त होगी। हम आपको जल्दी ही इस लेख के द्वारा आपको सारी जानकारी दे देंगे। इसके लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें, ताकि सारे आर्टिकल के नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिल सके।

फसल ऋण मोचन योजना के बारे में आरबीआई/ एसबीआई का मत

  1. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) पीएम फसल ऋण मोचन योजना (Pradhan Mantri Fasal Rin Mochan Yojana) के विरोध में खड़ी है। क्यूंकि उनका कहना है कि इससे ऋणदाता और ऋण लेने वालों के बीच असंतुलन पैदा हो जायेगा। जिससे आने वाले समय में समस्या पैदा हो सकती है।
  2. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) का कहना है कि प्रधानमंत्री किसान कर्ज माफी योजना (PM Kisan Karj Mafi Yojana) सही नहीं है। क्यूंकि इससे गैर निष्पादित संपत्तियां (NPA) का अनुपात बढ़ेगा। इसके फलस्वरूप किसान अपने कर्ज का भुगतान समय पर नहीं करेगा और अगले चुनाव का इंतजार करेगा। जिससे उनका कर्ज माफ हो जायेगा।

इससे पहले बीजेपी शासित प्रदेश हरियाणा ने भावान्तर भरपाई योजना किसानों के हित के लिए लागु की थी। जिसके तहत फसलों के साथ सब्जियों की भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के दायरे में रखा गया था। शिवराज सिंह के शासनकाल में मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री भावान्तर भरपाई योजना के द्वारा किसानों को एक सौगात दी थी। जिसमें फसल की कीमत (MSP) सरकार द्वारा तय की गई थी। जिसका फायदा सभी किसान भाइयों को मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top