राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना 2025: Rajasthan Yuva Rojgar Yojana, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana 2025: राजस्थान सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए युवा रोजगार योजना शुरू करने का फैसला किया है। इस सरकारी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार अगले 5 वर्षों में बेरोजगार युवाओं को हर विभाग, क्षेत्र में लगभग 1 लाख नौकरियाँ उपलब्ध कराएगी। Rajasthan CM Yuva Rojgar Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी की बढ़ती दर को कम करना है। इस योजना के तहत राज्य का हर शिक्षित बेरोजगार युवा आवेदन कर सकता है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण/ रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए राज्य सरकार बहुत जल्द ही जानकारी उपलब्ध करवाएगी। तब तक अभ्यर्थी को अपने पास इसके लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने होंगे। जैसे ही सरकार इस युवा रोजगार योजना के बारे में और अधिक जानकारी साझा करेगी, हम सभी जानकारी को इस पोर्टल में अपडेट कर देंगे। जिसके बाद, आप योजना में अपना पंजीयन आसानी से करा सकते हैं।

Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana 2025 Rajasthan

मुख्यमंत्री Bhajan Lal Sharma (भजन लाल शर्मा) ने अपने भाषण में बताया की वे इसी साल हर विभाग में 75,000 भर्तियाँ करेंगे। इसके अलावा उन्होने रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम की भी घोषणा करी जिसके तहत 25,000 युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के जरिए कोई भी व्यक्ति जो खुद का व्यापार शुरू करना चाहता है, उसको 1 लाख रूपये का लोन भी दिया जाएगा। राज्य सरकार ने “हुनर का हर हाथ, रहे रोजगार के साथ” का नारा दिया और बताया की स्वरोजगार या खुद का व्यवसाय शुरू करके वे दूसरों को भी नौकरी दे।

Key Features of Rajasthan Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana

राजस्थान के बजट 2025-25 में युवा रोजगार योजना की कुछ खास बातें और विशेषताएँ निम्न्लिखित हैं। इसके अलावा किसको इस योजना के तहत लाभ मिलेगा यह भी आप नीचे देख सकते हैं:

  1. सीएम युवा रोजगार योजना के तहत राज्य सरकार अपना स्वरोजगार लगाने के लिए और रोजगार सृजन योजना को बढ़ावा देने के लिए बेरोजगार उम्मीदवारों को 1 लाख का ऋण उपलब्ध कराएगी।
  2. युवा स्वरोजगार योजना राजस्थान से लगभग 1 लाख से अधिक बेरोजगार उम्मीदवारों को ऋणों का लाभ मिलेगा।
  3. RIICO, RFC, SC/S /OBC और अल्पसंख्यक वित्त निगम के द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना (मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान) के तहत लोन दिया जाएगा।
  4. आगामी 5 वर्षों में रोजगार सृजन योजना के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 1,000 करोड़ रूपये का ऋण प्रदान किया जाएगा।
  5. इसके साथ ही राजस्थान सरकार आने वाले समय में बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए इंतेजाम करेगी। और समय-समय पर जॉब मेला का भी आयोजन कराएगी, जिसमें देश-विदेश की कंपनियाँ भाग लेंगी।

मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना 2025 भर्तियां और पदों की संख्या

सम्बंधित विभाग भर्तियों की संख्या
राजस्व (Revenue Dept) 4,646
कृषि (Agriculture Dept) 4,000
शिक्षा (Education Dept) 21,600
कॉपरेटिव (Cooperative Dept) 750
डीओआईटी (Dept of IT) 800
होम (Home Department) 4,000
ऊर्जा (Energy Department) 9,000
पीएचईडी (Public Health Engineering Dept) 1,400
पीडब्ल्यूडी / (जेईएन के 200 पद भी) (PWD) 1,341
डब्ल्यूआरडी (Water Resources Dept) 2,000
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज (RDPR) 5,160
परिवहन (Transport Dept) 104
मेडिकल (Medical Department) 15,000
उच्च शिक्षा (Higher Education Dept) 1,000
स्किल एंड एम्प्लायमेंट (Skill Development) 1,500
फॉरेस्ट (Forest Department) 1,474
सोशल जस्टिस एवं एम्पॉवरमेंट (SJE) 250
महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) 300
चिकित्सा शिक्षा (Medical Education Dept) 269

Eligibility Criteria (पात्रता शर्तें व नियम)

Rajasthan Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana – मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना राजस्थान 2025 के तहत आवेदन/ पंजीकरण करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता मानदंड कर पालन करना होगा।

  1. इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं।
  2. आवेदनकर्ता की आयु 18 से 45 वर्षों के मध्य होनी चाहिए।
  3. Mukhyamantri Swarojgar Yojana का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थी का बेरोजगार होना आवश्यक है।
  4. व्यक्ति या उसका परिवार पहले से आयकर देयी नहीं होना चाहिए और किसी उद्योग से सम्बंधित नहीं होना चाहिए।
  5. आवेदनकर्ता किसी राष्ट्रीयकृत या निजी क्षेत्र के बैंकों द्वारा Defaulter घोषित नहीं किया गया होना चाहिए।
  6. आवेदक पहले से किसी राज्य में चलने वाली योजनाओं के तहत सहायता प्राप्त करने वाला नहीं होना चाहिए और इस योजना का लाभ व्यक्ति एक ही बार ले सकता है।

Required Documents (आवश्यक दस्तवेज)

मुख्यमंत्री रोजगार योजना 2025 (Mukhyamantri Yuva Sambal Yojana Rajasthan) सम्बंधित लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करवाने होंगे, जैसे कि:

  • आवेदक की पासपोर्ट-साइज फोटो
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • बेरोजगार कार्ड (Unemployed Card)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • स्वघोषणा प्रमाण पत्र (Self Declaration Certificate)
  • इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स भी सुनिश्चित करनी होगी, जिससे सरकार उनमें पैसे जमा करवा सके।

Rajasthan CM Yuva Rojgar Yojana में पंजीकरण कैसे करें?

Download Registration Form for Rajasthan SC/ST/OBC Self Employment Loan Scheme: सभी आवेदक राजस्थान एससी/ एसटी/ ओबीसी स्वरोजगार ऋण योजना (मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2025-25) आवेदन/ पंजीकरण फॉर्म (पीडीएफ फॉर्मेट) ऑफलाइन माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर सीधे क्लिक करें। साथ ही आवेदन करने हेतु पूरी प्रक्रिया नीचे उल्लेखित है:

SC/ ST आवेदन पत्र PDF हेतु यहाँ क्लिक करें

OBC-EBC आवेदन पत्र PDF हेतु यहाँ क्लिक करें

  1. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप निर्धारित “राजस्थान एससी/ एसटी/ ओबीसी स्व रोजगार ऋण योजना आवेदन पत्र” पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो।
  2. राजस्थान एससी/एसटी/ओबीसी/ईबीसी ऋण योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ अनुमोदन के लिए संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत करें।
  3. अगर आप Rajasthan Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको SSO Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  4. यहाँ पर आप SSO ID Rajasthan द्वारा लॉगिन करके Mukhyamantri Yuva Rojgar Yojana या SC/ST/OBC Swarojgar Yojana 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top